Weather Today: इन राज्यों में होगी जम कर बरसात, जानिए कैसा रहेगा कल का मौसम

Weather Today / कैसा रहेगा कल का मौसम: तेजी से कम होते हुए तापमान के कारण देश भर में फिलहाल कड़ाके की ठंड का मौसम बरकरार है। कई राज्यों में तो सुबह की पहली किरण से ही कोहरे की एक बड़ी चादर दिखाई देती है। और यही कारण है कि कई सारे राज्यों में नागरिकों को भारी ठंड का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले एक हफ्ते तक देश भर का मौसम कुछ इस प्रकार का ही बना रहेगा। और देश के कई शहरों में न्यूनतम तापमान दस डिग्री और उससे भी कम होने की उम्मीद जताई गई है।

आज का मौसम

आज के मौसम की बात की जाए तो आज दिन भर सर्द हवाएं एक ठंडा मौसम बरकरार रखेंगी। और आज का दिन हफ्ते का सबसे ठंडा दिन होने जा रहा है। और मौसम विभाग के अनुसार आज का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री के करीब होगा जिसे पढ़ कर आप भी अंदाजा लगा सकते हैं कि आज का मौसम कैसा रहने वाला है। और आपके आस पड़ोस के भी सभी राज्यों में भारी मात्रा में ठंड पड़ेगी।

कल का मौसम

आज के दिन की शुरुआत भी एक काफी घने कोहरे से ही होगी और आने वाले हफ्ते में भी ये घना कोहरा बरकरार रहेगा। जिसके बारे में मौसम विभाग द्वारा पहले ही आगाह किया जा चुका है। और न्यूनतम तापमान भी आपको कंपकंपा कर रख देगा जो 4 से 8 डिग्री के बीच में रहने वाला है। और इसके साथ ही कई राज्यों में बारिश भी होने वाली है। जिसमें से तमिल नाडु और लक्ष्यद्वीप में सबसे भारी मात्रा में बारिश देखने को मिलेगी।

आज शाम का मौसम

आज शाम का मौसम बाकी समय के मुकाबले थोड़ा अच्छा रहने वाला है। और शाम के समय का मौसम 18 डिग्री के निकट रहेगा। पर बारिश की जहां तक बात की जाए तो बारिश की कोई भी संभावना नहीं दिख रही है। और उसके साथ हवा भी माध्यम गति से ही चलेगी और 9 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास होगी।

आज रात का मौसम

हालांकि रात के समय में बारिश होने के काफी अधिक आसार हैं। और रात को हवाएं भी तेज हो जाएंगी। और हवाओं की गति 9 किलोमीटर प्रति घंटा से बढ़ कर के 10 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगी। और रात के समय में तापमान भी गिर कर के 18 डिग्री से 16 डिग्री हो जाएगा जो बारिश के कारण 12 डिग्री जैसा लगेगा।