आए दिन हम सभी को कोई ना कोई अजीब खबर अखबार की मदद से पढ़ने को मिल जाती है। और ऐसा ही कुछ हुआ है हाल ही में जहां एक आदमी ने कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस के शौचालय में खुद को बंद कर लिया। और उस आदमी की इस हरकत की वजह से भारतीय रेल को लगभग 1 लाख रुपये का नुकसान हुआ।
आइए जानते हैं विस्तार से क्या है ये पूरी बात। हाल ही में वंदे भारत एक्सप्रेस में एक चरण नाम का आदमी सफर कर रहा था। और वो दिन था रविवार का और उस समाय दोपहर हो रही थी। अपना ये सफर उसने कासरगोड में शुरू किया जहां को वंदे भारत एक्सप्रेस में चढ़ा।
और ट्रेन में अंदर आते के साथ ही उसने एक बड़ी अजीब हरकत की। दर असल उसने खुद को अंदर आने के तुरंत बाद ही शौचालय के भीतर कैद कर लिया। उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उसके पास उस समय यात्रा के लिए कोई भी टिकट नहीं था। और प्राप्त जानकारी के अनुसार उसका मानसिक स्वास्थ्य भी ठीक नहीं है।
अंदर जाने के बाद उसने अपनी टी-शर्ट की मदद से उस दरवाजे को अंदर से बांध लिया। और वह दरवाजा सेंसर सिस्टम की मदद से काम करता है। तो उसने अपनी बुद्धि का प्रयोग किया और सेंसर को टी शर्ट की सहायता से ढक लिया, जिसके बाद उस दरवाजे को खोल पाना असम्भव हो गया।
अब ऐसे में रेलवे कर्मचारियों की मुश्किल बढ़ गई और वो सोच में आ गए कि आखिर करें तो क्या करें। जिसके बाद अंत में ये निर्णय लिया गया कि उस दरवाजे को तोड़ना होगा और इसके बाद ही इस लड़के का बाहर आ वन मुमकिन हो पाएगा।
जिसके बाद पूरे 261 किलोमीटर का सफर खत्म होने के बाद उस दरवाजे को तोड़ दिया गया और उसके बाद उस लड़के को बाहर निकाला गया। इस दरवाजे के टूटने से रेलवे को पूरे 1 लाख रुपए का नुकसान हुआ, क्योंकि इस ट्रेन का ये दरवाजा काफी उच्च तकनीक का होता है। और इसे बना कर के लगाने में कुल मिला कर के 1 लाख रुपए जितना खर्च आता है।