ये हैं दुनिया के सबसे महंगे टमाटर, 5 करोड़ रुपए किलो है इस टमाटर की कीमत

टमाटर (Tomato) एक ऐसा फल है जो हमारे घर में जरूर मिलता है। इसको किसी भी सब्जी में मिलाने से उसका स्वाद काफी बढ़ जाता है। पर यही टमाटर अगर महंगा हो जाए तो हम सब दिक्कत में आ जाते हैं। पर क्या हो अगर ये टमाटर करोड़ों रुपए किलों बिकने लगे। तो क्या आप इन टमाटर को खरीद कर अपनी सब्जी में इस्तेमाल कर पाएंगे।

अगर आप सोच रहे हैं कि आखिर ये कैसा मजाक है तो आपको बता दूं कि ये किसी भी प्रकार का मजाक नहीं है। और असल में एक ऐसी टमाटर की प्रजाति भी है जो करोड़ों रुपए किलो बिकती है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।दर असल इस टमाटर की प्रजाति का नाम है हाजेरा जेनेटिक्स और टमाटर की ये नस्ल बाजार में करोड़ों रुपए प्रति किलो के दर से बेची जाती है।

पर आखिर ऐसा क्यों है और इसकी कीमत इतनी अधिक क्यों है। असल में इस टमाटर के बीज ही काफी महंगे होते हैं। अगर आप इनके बीज खरीदने के लिए बाजार में जाएं तो आपको इनके बीज 3 करोड़ रूपए में मात्र एक पैकेट मिलेंगे। तो इनके बीज के इतना महंगा होने की वजह से बाजार में इनकी कीमत भी इतनी बढ़ जाती है।

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इनमें ऐसा इतना क्या खास होता है कि ये इतने महंगे बेचे जाते हैं। तो दर असल इन टमाटर में आपको कोई भी बीज देखने को नहीं मिलता है। और यही खासियत के कारण लोगों के बीच इसकी मांग काफी बढ़ी रहती है।

और लोगों की डिमांड की वजह से इसके रेट भी हमेशा बढ़े हुए ही रहते हैं। और एक बार जो मानो आपने इस टमाटर के बीज का एक पैकेट ले लिया। तो उसके बाद तो मानो आपकी लॉटरी ही खुल गई। और अब आपको करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक सकता।