सावन हिंदुओं के लिए कितना पावन पर्व है ये तो आप सब जानते ही हैं। सावन के महीने में हर कोई शिव जी के लिए सोमवार को व्रत रखता है। और उनको जल चढ़ा कर के प्रसन्न करने की कोशिश करता है। पर इस बार सावन पर एक बहुत बड़ी दुविधा आ गई है। दर असल इस बार लोग इस सोच में हैं कि सावन किस दिन शुरू हो रहा है। और मलमास को लेकर सावन दो माह का हो रहा है तो कितने सोमवार का व्रत रखा जाए। इस बात पर भी लोगों के बीच काफी काफी उधेड़बुन बनी हुई है।
पंडितों के अनुसार इस साल के पंचांग के मुताबिक सावन का पवित्र महीना 3 जुलाई की शाम 5 बजे से ही आरंभ हो जाएगा। पर हमारे हिंदू धर्म में अधिक रूप से उदयातिथि की मान्याता मानी गई है। तो ऐसे में सभी द्वारा इस बार के सावन के महीने की शुरुआत 4 जुलाई से बताई जा रही है।
और आगे उन्होंने ये भी बताया है कि इस साल के सावन के माह में 19 साल के अंतराल के बाद एक काफी दुर्लभ संयोग बन रहा है। इस साल सावन में 19 साल के बाद जा कर के मलमास लग रहा है। तो ऐसे में इस साल का सावन का महीना एक नहीं बल्कि पूरे 2 महीने का होने जा रहा है। तो इस बार 4 नहीं बल्कि पूरे 8 सावन सोमवार के व्रत होंगे।
इस बार सावन का महीना 4 जुलाई से शुरू हो कर के 31 अगस्त तक रहने वाला है। तो अब इस बीच 18 जुलाई से 16 अगस्त तक मलमास भी रहने वाला है। इस बार के सावन सोमवार की शुरुआत 10 जुलाई से होगी और उसके बाद 17 जुलाई, 25 जुलाई और तो और 31 जुलाई को सावन के अगले तीन सोमवार होंगे।
उसके बाद 7 अगस्त,14 अगस्त,21 अगस्त और फिर आगे आने वाले 28 अगस्त को आखिर सोमवार मनाया जाएगा। जिसके बाद ही जा कर के सावन की समाप्ति भी हो जाएगी। इस बार का ये सावन अतिशुभ माना जा रहा है। और इस बार सावन का व्रत रखने पर आपकी सारी इक्षाएं जरूर पूरी होगी।