जल्द मिलेगी देशवासियों को भारी बारिश से राहत, मौसम विभाग ने दी ये बरसात से जुड़ी ये बड़ी खबर

कल का मौसम : देश भर में पिछले कुछ हफ्तों से मॉनसून का मौसम चल रहा है। जहां कुछ दिनों पहले तक लोग गर्मी से बेहाल थे, वहीं अब इस मूसलाधार बारिश से परेशान हो गए हैं। और इसी सब के मध्य मौसम विभाग ने आने वाले समय में कैसा मौसम होगा इसकी जानकारी भी दे दी है। तो आइए जानते हैं कि आखिर उन्होंने क्या बताया है। उनके अनुसार अभी ये मौसम नहीं थामने वाला।

और अभी आने वाले कुछ हफ्ते और देश भर में बारिश देखी जाएगी। खबरों के अनुसार हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में अभी आने वाले दो दिनों में भयंकर बारिश होगी। और ये भी कहा गया है कि अगले 24 घंटों के लिए देश भर में बारिश के लिए हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

और अभी आने वाले हफ्ते मे पूरे देश में काफी बारिश देखने को मिलेगी। तो अगर आप सोच रहे थे कि आपको बारिश से अब जल्द ही छुट्टी मिल जाएगी तो ये आपके लिए एक बुरी खबर है। और आगे ये बताया गया कि आने वाली 2 से 6 तारिक तक उत्तराखंड में मूसलाधार बरसात होने वाली है। और इसके साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी 5 और 6 तारिक को और पश्चिम उत्तर प्रदेश में 4 से 6 तारिक तक बरसात का मौसम बना रहेगा। और वहीं छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी 6 तारिक को भारी बारिश देखने को मिल सकती है।

मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में आने वाले एक हफ्ते तक भारी बारिश होने वाली है। और इसके साथ ही गुजरात में आने वाले 24 घंटे बहुत भारी होने वाले हैं। यहां भी भारी बारिश होने के अनुमान जताए गए हैं। वहीं पूर्वोत्तर भारत के पश्चिम बंगाल, असम, मघेलाय और अरुणाचल प्रदेश में आने वाले 2 से 3 दिन भारी बारिश देखने को मिलेगी। और इसके साथ ही ओडिशा, झारखंड और बिहार में आने वाले 2 दिन मूसलाधार बरसात होने वाली है।