देवघर के बाबाधाम मंदिर में आया करोड़ों का चढ़ावा, मात्र 16 दिन में हुई इतने करोड़ की राशि जमा

देवघर (Deoghar) का बाबाधाम मंदिर भारत के सबसे मशहूर मंदिर में से एक है। और जैसे कि अब सावन का महीना शुरू हो गया है तो अब आने वाले 2 महीनों तक इस मंदिर में हर रोज लाखों लोगों की भीड़ बनी रहेग। और इस भीड़ ने सावन के शुरू होने से पहले ही अपना कमाल दिखाना शुरू कर दिया है।

और आज की ये खबर इस बारे में ही है। दर असल हर साल यहां पर लोग शिव जी को जल चढ़ाने के लिए आते हैं। और सावन में यहां इतनी भीड़ होती है कि यहां लोगों की भीड़ काबू करना मुश्किल हो जाता है। और हाल ही में यहां से एक बहुत ही चौंका देने वाली खबर सामने आई है।

दर असल बीते रविवार को बाबाधाम मंदिर प्रांगण स्थित सभी दानपात्र को खोला गया और उसमें मौजूद दान की रााशि की गिनती की गई। और जब इस राशि को गिना गया तो पता चला कि उसमें कुल  ₹658925 रुपए थे जो कि सारी की सारी दान की राशि ही थी।

सावन माह का मेला शुरू होने के पूर्व हर साल ये प्रक्रिया की जाती है। और इस साल भी ये प्रक्रिया की गई जिसमें कि ये राशि प्राप्त की गई। इसमें सिर्फ और सिर्फ भारतीय रुपये ही नही थे, बल्कि इसके साथ ही साथ नेपाली रुपिया, भूटानी नेगुलत्रम, नाइजरिया नायरा भी पाया गया। अब इस साल सावन का मेला शुरू होने के साथ ही ये प्रक्रिया फिर से शुरू हो जाएगी।

हर साल लाखों लोग बाबा को अपनी श्रद्धा से लाखों रुपए चढ़ाते हैं। और सब का चढ़ावा अलग अलग प्रकार का होता है। कोई सोना भी चढ़ा देता है तो कोई चांदी भी। तो कोई ऐसी चीजें चढ़ाता है जिसकी उसने मन्नत मांग रखी हो। और यहां पर हर साल कई तरह के भक्त आते जाते रहते हैं। और साथ ही साथ विदेश से भी कई लोग हर साल बाबा के दर्शन करने आते हैं।