सिर्फ भारत पे नहीं, अब पूरे दुनिया में राज करेगा अदानी, अडानी ने की सबसे बड़ी डिल

गौतम अडानी (gautam adani) हमारे देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन में से एक हैं। और तो और दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में भी उनका नाम शीर्ष लोगों में आता है। तो ऐसे में जाहिर सी बात है कि वो अपना साम्राज्य बढ़ाने के लिए कुछ ना कुछ नया करते ही रहते है। और इस बार उन्होंने कुछ नया फिर से कर दिया है जिसके बारे में आज हम बात करने जा रहे हैं।

अडानी ने फ्रांस की एक कंपनी के साथ सांठ गांठ कर के एक कंपनी की शुरुआत की थी। उनकी साथ में शुरू की गई इस कंपनी का नाम है अडानी टोटल गैस लिमिटेड। ये कंपनी आने वाले सालों में कुछ बड़ा करने वाली है। दर असल ये आने वाले दस साल में कुल मिला के 20 हजार करोड़ का निवेश बाजार में करने जा रहे हैं।

और इनका ये निवेश किसी खास कारण से होने जा रहा है। इस निवेश का असली मकसद होगा, वितरण के लिए बुनियादी ढांचा तैयार करना जिससे कि आगे चल कर के इनकी कंपनी को बड़ा करने में इनकी सहायता होगी। इस निवेश राशि की मदद से आने वाले समय में वाहनों के लिए CNG, घरों तथा उद्योगों के लिए पाइप से गैस की खुदरा बिक्री के लिए बुनियादी ढांचे का विस्तार किया जाएगा।

इस कंपनी का काम देश के 124 जिलों में वाहनों की बिक्री के लिए CNG बेचना है, और इसके साथ ही साथ पाइप की मदद से घरेलू रसोई गैस की पूर्ति का कार्य करना भी है।आज के समय में पूरे देश में इनके 460 गैस स्टेशन है और कुल 7 लाख से भी अधिक ग्राहक आज के समय में मौजूद हैं जिन्हीने इनसे गैस की कनेक्शन ली है।

और आने वाले दस सालों में इन निवेश के पैसों से इनका लक्ष्य होगा 1800 से भी अधिक गैस स्टेशन तैयार कर देने का। इसके बाद इनकी कंपनी में इनको अपने रेवेन्यू को बढ़ाने पर काम करना है और साथ ही साथ देश भर में अपने कस्टमर भी बढ़ाना है। ताकि आगे चल कर के ये पूरे देश में फैल सके, और नंबर 1 बन सके।