हमारे भारतीय रेल (Indian Railway) नेटवर्क की पूरी दुनिया में चर्चा होती है। और इसके पीछे कई सारे कारण है। पहला तो ये कि ये रोज लाखों लोगों को यहां से वहां ले जाता है। और ये हम भारतीयों की जिंदगी का अटूट अंग बन गया है। और कई लोगों की तो मानो जीवनी ही इस पर निर्भर करती है।
और सबसे बड़ी बात ये है कि दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क भारत में ही है। और भारतीय रेलवे के कई सारे एक से एक मजेदार फैक्ट्स भी हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। और आज हम ऐसा ही एक बड़ा अनोखा फैक्ट जानने वाले हैं जिसको शायद ही आप में से किसी ने आज तक सुना होगा।
आज हम आपको एक ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां सभी यात्रियों को फ्री में भरपेट खाना खिलाया जाता है। जी हां आपने बिल्कुल सही सुना। इस बात पर हो सकता है आपको बिलकुल भी यकीन ना हो रहा हो, पर यह बिल्कुल सौ प्रतिशत सच है।
अब आप भी यह सोच रहे होंगे कि आखिर ये अनोखा रेलवे स्टेशन कौन सा है और कहां है? तो आपको बता दें कि भारतीय रेलवे का यह अनोखा रेलवे स्टेशन हरियाणा में मौजूद है जिसका नाम चरखी दादरी है। और इस रेलवे स्टेशन पर हर रोज कई भूखे और बेसहारा लोगों को दिनभर फ्री में खाना खिलाया जाता है।
और प्राप्त जनजाति के अनुसार ये कहा जा रहा है कि पिछले 63 सालों से यहां हर रोज कई लोगों को फ्री में खाना खिलाया जा रहा है। और आपको बता दें कि ये काम भारतीय रेलवे नहीं करती बल्कि यह नेक काम ‘रामा सेवा दल समिति द्वारा इतने सालों से किया जा रहा है। और पिछले 63 साल से यहां लगातार सांझा चूल्हा जलता आ रहा है। और आज भी इस स्टेशन पर जो भी व्यक्ति भूखा पहुंचता है, उसे यहां पर भरपेट खाना खिलाया जाता है।