उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के चंदौली से एक बड़ी ही मार्मिक खबर सामने आ रही है। खबर के अनुसार किसी ने एक नवजात शिशु को एक अज्ञात ऑटो में छोड़ दिया था। तो इस बच्चे पर एक किन्नर की नजर पड़ी तो उसने उस शिशु को गोद लेने का निर्णय। और ये कहा कि वो इसको पाल पोस कर के बड़ा करेगी और एक ऑफिसर बनाएगी।
फिलहाल पुलिस ने उस बच्चे को चाइल्ड लाइन की मदद से शिशु गृह को दे दिया है। पर आखिर ये पूरा मामला है क्या, आइए जानते हैं। असल में हुआ कुछ यूं कि दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन एक ऑटो खड़ा था। और उसका चालक कुछ समय के लिए उस ऑटो से दूर था।
और जब वह अपने ऑटो के पास वापस आया तो उसने देखा कि ऑटो में एक नन्हा सा शिशु है। और जैसे ही उसने उस बच्चे को देखा उसने शोर मचा कर के वहां हर किसी को जमा कर लिया। और उसने सभी को बताया कि आखिर क्या हुआ है वहां पर जिसके बाद सभी को पूरे मामले का पता चला। और जब ये बात वहां मौजूद कुछ किन्नरों को पता चली तो वो लोग उस शिशु को ले कर के सीधा पुलिस के पास आ गए और वहां उन्होंने पूरी कहानी पुलिस को बताई और वो बच्चे को भी पुलिस के हवाले ही कर दिया गया।
जिसके बाद उस बच्चे को देख भाल के लिए शिशु सेवा केंद्र में भेज दिया गया जहां उसकी सही तरीके से देख भाल होगी। जिसके बाद एक किन्नर ने कहा कि वो इस बच्चे को गोद लेगी, और इसकी पूरी जिम्मेदारी उठाएगी। उसका कहना है कि जल्द ही वो सारी कानूनी प्रक्रिया पूरी कर लेगी, जिसके बाद ये बच्चा उसका हो जाएगा और वो इस बच्चे का अच्छे से लालन कॉलेज करेगी और इसको बड़ा करेगी।