आज हम आपको बता रहे हैं 11400 करोड़ (11400 Crore Indian rupees) रुपये की संपत्ति के मालिक रामेश्वर (Rameshwar Rao) राव के बारे में, जो भारत के सबसे अमीर होम्योपैथ हैं। वह पेशे से एक होम्योपैथिक डॉक्टर हैं और साथ ही साथ आज के समय में हैदराबाद शहर के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं। और ये सब उनके बेहतरीन बिजनेस वाले दिमाग का कमाल है, तो आइए जानते हैं उनकी सफलता की कहानी।
रामेश्वर राव का जन्म हैदराबाद में हुआ जहां वो अपने माता पिता के साथ ही रह कर के पले और बढ़े। उनका जन्म एक साधारण से मिडिल क्लास परिवार में हुआ था और उनके माता और पिता की एक ही इच्छा थी। कि उनका बेटा पढ़ लिख के एक अच्छी सी नौकरी ले ले और अपना जीवन सुखी रूप से व्यतीत करे।
उन्होंने भी कुछ ऐसा ही किया और हैदराबाद से ही अपनी सारी पढ़ाई पूरी की उन्होंने अपनी दसवी और बारहवीं की पढ़ाई हैदराबाद से की जिसके बाद उनकी रुचि मेडिकल के छेत्र में दिखी। उनके माता पिता ने उनकी रुचि देख उनको होम्योपैथी में दाखिला दिला दिया। जिसके बाद उन्होंने हैदराबाद में रहते हुए ही अपना सारी पढ़ाई पूरी की और इसके बाद हैदराबाद में ही अपनी क्लीनिक का उद्घाटन भी किया।
उनके साथ सब सही चल रहा था और अब उनके पास एक अच्छा खासा चलने वाला क्लीनिक था। उनकी जिंदगी तब बड़की जब उन्होंने रियल एस्टेट के बिजनेस में आने का सोचा।और इसमें कदम रखा उनके लिए काफी लाभदायक रहा। और उन्होंने काफी कम समय में काफी अधिक पैसे कमा लिए। जिसके बाद उन्होंने अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा करने के लिए एक महा सीमेंट नाम की कंपनी खोली। और उनकी मेहनत की बदौलत उनकी ये कंपनी काफी अच्छी चल पड़ी।
और आज के समय में उनकी ये कंपनी दक्षिण भारत की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी में से एक है। और हर साल उनकी ये कंपनी कई हजार करोड़ का धंधा करती है। और आज के समय में रामेश्वर राव अपनी इस कंपनी के कारण कुल 11000 करोड़ रुपए के मालिक हैं।