आज का मौसम: मौसम विभाग (Weather Forecast) ने यूपी केकई जिलों के लिए हाई अलर्ट जारी कर दिया है। जानकारी के अनुसार आने वाले 24 घंटे में यूपी के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि बीते रविवार को वाराणसी में 61, सोनभद्र में 48, लखीमपुर खीरी में 30, मुरादाबाद में 34, नजीबाबाद में 12, हमीरपुर में 18, बस्ती में 10, अयोध्या में 8.0 और सुलतानपुर में 9.8 मिलीमीटर बारिश देखी गई है।
और इसके साथ ही कई और जिलों में भी भारी बारिश देखने को मिली है। और आने वाले समय में कुछ जगहों में बारिश में थोड़ी कमी देखने को मिल सकती है, तो वहीं कई जिलों में अब आने वाले एक हफ्ते तक झमाझम बारिश होगी। और इन जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट और कई जगहों में ऑरेंज अलर्ट भी लगा दिया है। और आने वाले कुछ दिनों तक इनको सावधान रहने को कहा गया है।
आइए जानते हैं कि आखिर वो कौन से जिले हैं जहां पर येलो अलर्ट और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। खबरों को माने तो गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और आसपास जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, देवरिया, बस्ती, गोंडा, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, पीलीभीत और आसपास के जिलों में भारी वर्षा के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में रहने वाले लोगों को खास सावधानी बरतनी होगी। और कुछ दिनों तक खुद को घर में कैद रखना ही इनके लिए सही विकल्प है। और कोई जरूरी काम ना हो तो घर से बाहर नहीं निकलना ही सही होगा।
अगर आपको नहीं पता कि आखिर ये येलो अलर्ट और ऑरेंज अलर्ट क्या होता है तो आइए हम आपको बता देते हैं। दर असल ऑरेंज अलर्ट का मतलब है कि उस राज्य का मौसम काफी बिगड़ गया है और अब वहां के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। और वहीं येलो अलर्ट का मतलब है कि उस इलाके का मौसम अब बिगड़ने वाला है और लोगों को अब सावधानी बरत लेनी चाहिए।