Airtel और Jio ने फिर से किए दो दो हांथ, अब इस छेत्र में नंबर एक पर आने की लगी है होड़

जैसा कि आप सब जानते हैं कि एयरटेल (Airtel) बार बार जियो (Jio) को कड़ी टक्कर देने के लिए मार्केट में नया प्रोडक्ट ले कर के आता रहता है। और हर बार जियो ही आगे रहता है पर एक ऐसा छेत्र भी है जहां पर कि एयरटेल ही हर बार बाजी मरता दिखाई दे रहा है। तो आइए जानते हैं कि क्या है ये छेत्र कौन सा है और किस खासियत के दम पर ये जियो को पछाड़ता रहता है l

दर असल एयरटेल भले टैरिफ के छेत्र में जियो से काफी समय से पीछे रह रहा हो। पर postpaid customer एक ऐसा छेत्र है जहां पर कि जिओ अभी तक एयरटेल का हाथ नहीं पकड़ पाया है। इस छेत्र में फिलहाल जियो की पकड़ काफी कमजोर है। बात कुछ ऐसी है कि किसी भी सिम कंपनी को प्रीपेड ग्राहक से ज्यादा फायदा एक पोस्टपेड ग्राहक से होता है।

और सालों से एयरटेल इस छेत्र में राज करता आया है। जियो ने भले ही सभी प्रीपेड ग्राहक को अपनी ओर कर लिया हो। पर आज भी अधिकतर पोस्टपेड ग्राहक एयरटेल के खेमे में ही है। और ये उनके लिए काफी फायदे की बात भी है। क्योंकि ये ग्राहक ही उनके मुनाफे का अधिकतर हिस्सा उनको कमा कर के देते हैं। हालांकि जियो ने भी अब यहां अपने पैर फैलाने शुरू कर दिए हैं। और वो इस छेत्र में भी अपना अधिकार जानने की फिराक में जुटा हुआ है।

हालांकि जियो इस छेत्र में अधिक विकास करता हुआ दिखाई नही दे रहा है। और अब भी यहां का राजा तो एयरटेल ही बना हुआ है। और सभी ग्राहक अपने पोस्टपेड के लिए एयरटेल सिम इस्तेमाल करने में ही अपना फायदा देख रहे हैं। आपको बता दें कि ये मार्केट प्रीपेड से काफी बड़ा है और एयरटेल की इस छेत्र में पकड़ होना बहुत बड़ी बात है। और इसके दम पर ही वो अभी तक जियो को टक्कर दे रहा है।