RBI ने लिया एक और बड़ा निर्णय, अब बिना पिन के हो जाएगी UPI पेमेंट

RBI ने हाल ही में एक और बड़ा निर्णय ले लिया है। और उनके इस निर्णय के अनुसार अब आपको UPI payment के लिए किसी भी पिन की जरूरत नहीं पड़ेगी। जी हां आपने बिलकुल सही सुना। ये बदलाव UPI lite के लिए किया गया है। दर असल upi का एक छोटा प्रारूप भी है जिसका नाम है UPI लाइट। और इसकी मदद से आप कम राशि एक जगह से दूसरी जगह पर ट्रांसफर कर सकते हैं।

पहले इसकी लिमिट मात्र 200 रुपए प्रति दिन के हिसाब से रखी गई थी। जिसे अब पूरी तरह से बदल दिया गया है और अब UPI लाइट की नई लिमिट 500 रुपए प्रति दिन कि कर दी गई है। इसका असल मकसद ये है कि अगर आपका बैंक पैसे भेजने में किसी भी प्रकार की दिक्कत दे तो आप इसकी मदद से वो पैसे आसानी से यहां से वहां भेज सकते हैं।

इस नए तरीके से लोगों के बीच यूपीआई को ले कर के जागरूकता और अधिक से अधिक होगी। और ज्यादा से ज्यादा लोग इसका उपयोग करना भी शुरू कर देंगे। और जहां ये अभी के समय में सिर्फ और सिर्फ शहरी इलाकों में उपयोग किया जा रहा था। वहीं अब इसका इस्तेमाल धीरे धीरे कर के गांव के चेत्रों में भी बढ़ता हुआ दिखाई देगा। आपको बता दें कि UPI की लिमिट अभी रोज का 1 लाख है और UPI लाइट में 500 रुपए। और UPI lite में धीरे धीरे इस लिमिट को बढ़ाने की कोशिश की जा रही है।

जहां ये लिमिट पहले मात्र 200 रुपए की थी वो अब 500 की हो गई है। और अब अगर बात की जाए UPI लाइट को ले कर के भारत सरकार की भविष्य की प्लानिंग की। तो आने वाले समय में आप इसकी मदद से ऑफलाइन पेमेंट भी कर पाएंगे। और सरकार इसकी प्लानिंग में भी जुटी हुई है और धीरे धीरे इस सामने को भी हकीकत में लाने की कोशिश कर रही है।