देश (India) भर में फिर से बाढ़ जैसे हालात होने वाले हैं और हाल ही में हमारे मौसम विभाग ने इस बारे में जानकारी दी है। और हम सब को चेताया भी है। मौसम (Weather) विभाग के अनुसार आने वाले पांच दिनों तक उत्तराखंड, बिहार, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भारी बारिश देखने को मिलने वाली है। जिसके बाद कुछ दिनों के लिए देश भर में बारिश से हल्की राहत देखने को मिल सकती है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तर पश्चिम भारत में भी हल्की हल्की बारिश होने वाली है। आपको बता दें कि इस सब के बीच हिमाचल प्रदेश में और उत्तराखंड में आने वाले 15 अगस्त तक लगातार बारिश देखने को मिलेगी। पंजाब और हरियाणा के निवासियों को भी हल्की हल्की बारिश देखने को मिलेगी। और उत्तर प्रदेश में भी बदल छाए रहे सकते हैं।जम्मू में भी इस हफ्ते के अंत में बारिश होती हुई दिखाई दे रही है।
और वहीं उत्तराखंड में भी आने वाले 14 अगस्त को भारी बारिश होने जा रही है। 14 अगस्त से देश भर में बारिश बढ़ने के आसार दिखाई दे रहे हैं। पर उत्तर पश्चिम में इसका असर नहीं दिखेगा और वहां कम बारिश रहेगी। और वहीं पूर्वी भारत में बारिश एक समान नहीं होगी और कभी धीमे तो कभी तेज रहेगी। बंगाल, बिहार और सिक्किम के लोगों को भी थोड़ा बारिश से सावधान रहने की जरूरत है। और झारखंड में भी रविवार को बारिश देखने को मिलने जा रही है।
और असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है। और इसके साथ ही नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम में 15 अगस्त को बारिश देखने को मिलेंगी। और इसके साथ मौसम विभाग ने कुछ जगहों में रेड अलर्ट भी जारी कर दिया है। ये रेड अलर्ट 10 अगस्त से 14 अगस्त तक रहेगा इन 6 जिलों में देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, उधम सिंह नगर और चम्पावत शामिल हैं। रेड अलर्ट एक चेतावनी है जो तब जारी की जाती है जब बेहद खराब मौसम की स्थिति होती है.