भारतीय रेल (Indian Rail) समय समय पर अपने यात्रियों के लिए कुछ ना कुछ नया ले कर के आता रहता है। ताकि लोगों को समय समय पर कुछ नया आराम मिल सके। और उनकी सभी परेशानी का निवारण हो जाए। और अब रेलवे एक और खास सुविधा ले कर के आ गया है। जो आप में से कई लोगों के लिए काफी अच्छी साबित हो सकती है। तो आइए जानते हैं कि आखिर ये नई सुविधा क्या है।
दर असल रेलवे की इस नई फैसिलिटी के अनुसार अब आप अपनी टिकेट को एक तारिक से दुसरी तारिक पर ट्रांसफर कर सकते हैं। और वो भी बिना किसी परेशानी के। तो आइए जानते हैं कि आखिर हम इस सुविधा का लाभ आखिर ले कैसे सकते हैं।इस नए नियम के मुताबिक अगर आपने अपनी टिकट कन्फर्म कर ली है। पर जिस दिन आपको यात्रा करनी थी अब उस दिन कि आपकी यात्रा कैंसल हो गई है।
और आपको अब किसी और दिन पर यात्रा करनी है। तो ऐसे में ये सुविधा आपके बड़े काम की हो सकती है। इसके अनुसार अब आप बिना किसी झंझट के टिकट को एक तारिक से दूसरी तारिक पर ट्रांसफर कर पाएंगे। जबकि पहले ऐसा नहीं होता था और ऐसी स्थिति में लोगों को काफी दिक्कत होती थी। और अगर उनको किसी और दिन जाना हो तो उस दिन कि उस टिकट को कैंसल करना पड़ता था
और उसके बाद दूसरे दिन की टिकट लेनी होती थी। जो एक काफी मुश्किल कार्य था, क्योंकि ऐसी हालत में टिकट मिलना काफी कठिन हो जाता था। पर अब रेलवे के इस नए नियम के बाद सब कुछ बड़ा आसान हो जाएगा। और अगर अब कोई भी यात्री आगे चल कर के ऐसी परिस्थिति में फसेगा तो बिना किसी दिक्कत के आसानी से किसी दुसरे दिन भी यात्रा कर पाएगा। और उनको किसी भी तरह की कोई भी दिक्कत नहीं आने वाली है।