मध्य प्रदेश के इस मंदिर में बंटता है सोना- चांदी, भक्त हो जाते हैं ही एक दिन में मालामाल

आज हम आपको बताने जा रहे हैं उस अनोखे मंदिर के बारे में जहां के भक्तों को प्रसाद के रूप में नोट और सोना-चांदी (Gold Silver) इत्यादि दिए जाते हैं। भले ही आपको ये सुनने में झूट लग रहा है पर ये बिल्कुल सच है। और तो और इस मंदिर को करोड़ों के नोटों से सजाया भी जाता है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर ये मंदिर है कौन सा। ये मंदिर है मध्य प्रदेश के रतलाम में मौजूद देवी महालक्ष्मी मंदिर।

और जैसे कि बाकी मंदिर फूलों से सजाए जाते हैं वैसा यहां कुछ नही होता है। ये मंदिर हर वर्ष फूलों से नहीं, बल्कि लाखों करोड़ों की नकदी और तो और सोने-चांदी से भी सजाया जाता है। इस मंदिर को देखते ही तो कई लोगों की आंखें भी चौंधिया जाति है।और देखते ही लगता है कि मानो किसी सोने की नगरी में आ गए हों। और हर साल की तरह इस साल भी यहां पर करोड़ों रुपए की दौलत से भव्य सजावट करी गई है।

इस मंदिर को देखने के लिए सिर्फ हमारे देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग इस अनोखे मंदिर के दर्शन करने के लिए आते हैं। और इन सभी चीजों में सबसे विचित्र बात ये है कि उन सभी लोगों को प्रसाद के रूप में कुछ खाने को तो दिया ही जाता है और उसके साथ ही साथ उनको सोने चांदी भी दिए जाते हैं। जो बात यहां के बारे में जानकारी नहीं रखने वाले लोगों को सबसे ज्यादा हैरान करती है।

इस मंदिर को दिवाली के दिन नोटों और सोने चांदी से पूरी तरह से सुसज्जित किया जाता है। और धनतेरस के दिन यहां मां लक्ष्मी की भव्य रूप से पूजा और आरती की जाती है। और उसी दिन यहां पर कई लोग अपने अपने हिसाब से सोना चांदी इत्यादि भी चढ़ाते हैं। जिसके बाद धनतेरस से लेकर पांच दिन के दीप उत्सव भी आयोजित किया जाता है। और पूरे मंदिर को नोटों इत्यादि से सजा दिया जाता है।