हमारे भारत (India) देश में सरकार बेटियो के लिए हमेशा ही कुछ ना कुछ करती ही रहती है। और समय समय पर उनके लिए ऐसी एक स्कीम ले कर के आती रहती है ताकि उनको आगे चल कर के कोई दिक्कत ना हो। और आज हम आपको ऐसी ही एक स्कीम के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। इस स्कीम का नाम है सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana – SSY)।
ये खास तौर से हमारे देश की बेटियों के लिए बनाई गई स्कीम है। तो आइए जानते हैं कि आखिर इसमें ऐसा क्या खास है जो इसकी इतनी चर्चा हो रही है। दर असल इस स्कीम में अगर कोई मां बाप निवेश करता है तो इससे उनकी बेटी का भविष्य एक दम सुरक्षित हो जाएगा। और उनको भविष्य में रिटर्न में करोड़ों रुपए मिलेंगे इस बात की भी गारंटी रहेगी।
इस स्कीम की खासियत ये है कि इस स्कीम में मैच्योरिटी पर आपकी रकम पूरे तीन गुना हो जाएगी। और तो और, इसमें मिलने वाला ब्याज भी आपके कुल निवेश के डबल रहेगा। और पोस्ट ऑफिस द्वारा प्रदान की जा रही इस स्कीम में बीते 1 अप्रैल से ब्याज दर को बढ़ा कर के सालाना 8 फीसदी कर दिया गया है। और इस योजना की मैच्योरिटी 21 साल कि है पर इसमें निवेश आपको मात्र 15 साल तक ही करना है। जो इसे बाकी योजनाओं से बिलकुल अलग और काफी खास बना देता है
इस स्कीम में लड़की के मां बाप को आरंभ के 15 वर्ष तक ही पैसा डालना होता है। 6 साल तक अकाउंट बिना पैसा जमा किए ही ऑपरेशनल बना रहता है। इसमें नाबालिग लड़कियों के मां बाप अपनी जानकारी दे कर बेटी के लिए अकाउंट खोल सकते हैं। इस स्कीम के तहत सालाना 250 रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये जमा कर सकते हैं। इस स्कीम में मात्र महीने 12,500 रुपये जमा करने पर आपको एक साल में मैच्योरिटी के समय 64 लाख रिटर्न के रूप में मिलेगा। जो इस योजना को सबसे ज्यादा फायदे वाली योजना बना देता है।