बेटी के जन्मदिन पर रिक्शा चालक ने कह दी ये बड़ी बात, पूरे सोशल मीडिया पर लोग कर रहे हैं तारीफ

इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक फोटो काफी वायरल हो रही है और हर कोई इस फोटो को शेयर कर रहा है। पर आखिर ये फोटो है क्या और ऐसा क्या है इसमें जो ये इतनी वायरल हो रही है। दर असल ये के रिक्शा चालक है जिसने एक बड़ी गजब की चीज अपने ऑटो पर लिख रखी है जिस कारण से लोग इसे सबसे अमीर आदमी बता रहे हैं। उसने अपने ऑटो पर लिख रखा है कि, ” आज मेरी बेटी का जन्मदिन है। आज के दिन आपको कोई किराया नहीं देना है। और आज की सभी राइड बिल्कुल फ्री है”। और इस मैसेज को देख हर हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है।

और उसे तरह तरह की शाबाशिया दे रहा है। कोई उसे सबसे अमीर कह रहा है तो कोई उसकी बेटी को भाग्यशाली बता रहा है। किसी ने उनकी फोटो ले कर के सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर डाल दी। और वहीं से ये खूब वायरल हो गई जिसके बाद इसको सभी लोगों के द्वारा शेयर किया जाने लगा। और हर कोई इसकी तारीफ में जुट गया। और कहने लगा कि इस ऑटो वाले जैसी सोच देश के सभी लोगों की हो जाए तो हमारा देश कितना आह निकल जाए। इस फोटो के वायरल होने के बाद सब कोई उस लड़की को भी जन्मदिन की बधाई देने लगे और उसे ढेर सारी शुभकामनाएं भी दे दी।

लोग इस फोटो को देख कर काफी भावुक हो रहे हैं। और हो भी क्यों ना आखिर आज के कलयुग के समय में ऐसे लोग का मिलना काफ़ी मुश्किल है। ऐसा एक ट्विटर यूजर का कहना था। और ऐसे ही कई और कमेंट्स ट्विटर पर मौजूद थे जहां इस फ़ोटो और उसके मैसेज को ले कर के उस आदमी की भरपूर तारीफ की जा रही थी। और उसे दिलदार बताया जा रहा था।