पटना में स्थित मौसम विज्ञान (Weather Today) केंद्र ने बीते बुधवार को बहुत अहम जानकारी दी है। और सभी बिहार वासियों को चौकन्ना रहने को कह दिया है।। दर असल उन्होंने ये कहा है कि, ‘सीतामढी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, खगड़िया, मधेपुरा, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगेर और जमुई जिलों में कई जगहों पर बिजली गिरने और भारी बारिश की संभावना है।
और इन सभी के सभी जिलों में मौसम विभाग ने तुरंत ही येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। और साथ ही साथ उन्होंने ये भी बताया है कि बुधवार को पूरे बिहार राज्य में बादल भी छाए रहेंगे।और तो और ये भी जानकारी दी गई है कि उत्तर, पूर्व और दक्षिण-पूर्व बिहार के भी कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।
और इसके साथ ही साथ बिहार कि राजधानी पटना में भी मौसम बिगड़ा हुआ ही रहेगा और भारी बारिश के आसार रहेंगे। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले 17 अगस्त के बाद राज्य में बारिश संबंधी गतिविधियां एक बार फिर से बढ़ने जा रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार बिहार के कई इलाकों में बारिश का भी खतरा बन गया है। और नेपाल के कई सारे इलाकों भारी बरसात होने के बाद और कोसी बैराज से लगभग 4 लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ दिए जाने के बाद।
अब बिहार सरकार ने उत्तर बिहार के सभी जिलों में बाढ़ के लिए एक रेड अलर्ट भी जारी कर दिया है। और इन सभी इलाकों को बाढ़ के लिए तैयार रहने को कहा गया है। क्योंकि यहां कभी भी बाढ़ जैसी परिस्थिति बन सकती है। बताया जा रहा है कि जैसा कि हर साल पूर्वोत्तर बिहार के कोसी इलाकों में होता है, नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में काफी मूसलाधार बारिश के कारण ऐसे हालात बन गए हैं। आप टॉल फ्री नंबर पर डायल कर के सहायता के लिए मदद भी मांग सकते हैं।