Aaj ka Rashifal 18 August,2023: जानिए आज का आपका राशिफल, कैसा रहेगा आज का आपका दिन
मेष राशि: आज आपका चन्द्रमा आपके पांचवे घर में रहेगा जिसके कारण आज आपको आकस्मिक धनलाभहो सकता है. आपके वर्कस्पेस पर आप अपने हार्ड वर्क से सभी का दिल जीतने में भी कामयाब रहेंगे. आज आपके लाइफ पार्टनर के साथ आपका दिन मौज-मस्ती में ही बीतेगा।
वृष राशि: आज आपका चन्द्रमा आपके चौथे घर में रहेगा जिसके कारण आज आपके भूमि-भवन के जुड़े हुए सभी मामले सुलझेंगे. ऑफिस के नियमों का अच्छे से पालन करें। उनके प्रति लापरवाही बरतना बॉस की नजरों में आपकी छवि को खराब कर सकता है।
मिथुन रााशि: आज आपका चन्द्रमा आपके तीसरे हाउस में होगा जिससे कि आपके साहस में काफी वृद्धि होगी। और आज आप बिजनस में सभी हालातों में शांत बने रहने की कला से आप अपने बिजनस को आगे बढ़ाने में कामयाब होंगे।
कर्क राशि: आज आपका चन्द्रमा आपके दूसरे हाउस में होगा जिससे आप आपके नैतिक मूल्यों को आज पुरा करेंगे। और बिजनस में पॉजिटिव थिकिंग और टेक्नॉलोजी से आप काफी ज्यादा प्रॉफिट भी करेंगे।
सिंह राशि: आज आपका चन्द्रमा आपकी राशि में ही होगा जिससे कि बौद्धिक-विकास देखने को मिलेगा। और आज आपके लक्ष्मी, परिध योग के बनने से आपके कंसलटेंशी सर्विस बिजनस में प्रॉफि होने के आसार हैं।
कन्या रााशि: आज आपका चन्द्रमा आपके बारहवें घर में होगा जिसके कारण से आपके सब कानूनी मामले हल होंगे. और आज आपको पार्टनरशिप बिजनस में फॉइनेंस रिलेटेड समस्या का सामना करना पड़ेगा।
तुला राशि: आज आपका चन्द्रमा आपके 11वें घर में होगा जिसके कारण से आज आपकी बडी बहन से आपकी तू तू मैं मैं हो सकती है. आज आपके लक्ष्मी, परिध योग के बनने के कारण से आर्युवैदिक, हॉम्योपैथिक और ऐलोपैथी मेडिसन बिजनस में मुनाफ के लिए स्थिति आपके हक में रहेगी।
वृश्चिक राशि: आज आपके चन्द्रमा आपके 10वें घर में होगा जिसके कारण से आज आप अपने आदर्शो पर चलेंगे. और आज व्यापार में कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होने से आपकी मार्केट में आपकी पकड़ मजबुत होगी।
धनु राशि: आज आपका चन्द्रमा आपके 9वें घर में होगा जिससे कि आपको आध्यात्म की ओर अधिक आकर्षण रहेगा. आज लक्ष्मी, परिध योग के बनने के कारण से आपको व्यापार में की गई मेहनत का अच्छा परिणाम दिखेगा।
मकर राशि: आज चन्द्रमा आपके 8वें घर में होगा जिससे कि आपके ननिहाल में आज परेशानी हो सकती है. और आज आप किसी नए धंधे की बारीकियों को जानने के लिए थोड़ा संघर्ष करेंगे।
कुंभ राशि: आज आपका आपके चन्द्रमा 7वें हाउस में होगा जिससे कि आज पति-पत्नी के मध्य अच्छे सम्बध बने रहेंगे। आज आपके वर्कस्पेस में कुछ नया भी हो सकता है।
मीन राशि: आज आपका चन्द्रमा आपके छठें घर में होगा जिससे कि मानसिक तनाव से राहत मिलेगी। आज वर्क स्पेस में प्रमोशन की इच्छा रखने वालों की इच्छा पुरी हो सकती है।