योगी सरकार देने वाली है जनता को मुफ्त में सिलेंडर, डायरेक्ट बैंक खाते में देगी इतने रुपए

उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh) ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए ये ऐलान किया है कि वो उनके प्रदेश के उज्ज्वला योजना के 1.75 करोड़ लाभार्थियों को निशुल्क एलपीजी सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) ना देते हुए उनके बैंक खाते में पैसे जमा कराने वाली है। हर एक सिलेंडर के लिए 914.50 रूपए का भुगतान किया जाएगा। जिसकी पहली किश्त दिवाली में भेजी जाने वाली है।

इस योजना का लाभ लेने के लिए सरकार ने सभी को बैंक अकाउंट से आधार लिंक कराने को कहा है। बता दें कि भाजपा सरकार ने सभी लाभुकों से वादा किया था कि उनको दो सिलेंडर मुफ्त में दिए जाएंगे। जो उनको होली और दीवाली के मौके पर प्रदान किए जाने वाले हैं। ये वादा 2022 के विधान सभा चुनाव में किया गया था जिस पर अभी तक अमल नहीं किया गया है। और लगता है कि आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सरकार अपने इन वादों को पूरा करने जा रही है।

खबरों के अनुसार सिलेंडर के खुदरा औसत मूल्य 1144 रुपये में केंद्र सरकार से मिलने वाली 230 रुपये की सब्सिडी व बैंक विनिमय दर को घटाकर करीब 914.50 रुपये भुगतान पर सहमति बनी है। और ये मूल्य उन लोगों के ही बैंक खाते में दिया जाएगा जिनके बैंक खाते उनके आधार कार्ड से जुड़े हुए होंगे। अगर लाभुकों ने अपन दोनों बैंक खाते अपने आधार कार्ड से लिंक नहीं किए तो पैसे आने में उनको दिक्कत हो सकती है।

और ये भी ही सकता है कि उनके पैसे उनके बैंक खाते में आ भी ना पाएं। आपको बता दें कि ये पैसे साल में दो वर्ष सभी लाभुकों के खाते डाले जाएंगे। जिनमें से पहली किश्त दिवाली में दी जाने वाली है। और वहीं दूसरी किश्त होली में दी जाने वाली है।इस वादे को 2022 में हुई राज्य सभा चुनाव के दौरान ही किया गया था और कहा गया था कि उनको उस वक्त ही ये सुविधा दी जाएगी। पर उस बात को अब दो साल से भी अधिक हो गए हैं जिसके बाद अब जा कर के भाजपा सरकार अपने इस वादे को पूरा करने के विचार पर काम कर रही है।