Airtel ले कर आ गया बिना तार का 5g डिवाइस, Jio को देने जा रहा है कड़ी टक्कर

एयरटेल (Airtel) अब एक बार फिर से जियो (Jio) को कड़ी टक्कर देने के लिए मार्केट में नया प्रोडक्ट ले कर के आ गया है। और इस बार ये टक्कर वाईफाई सर्विस के छेत्र में होने जा रही है। और एयरटेल इस बार xstream airfiber ला कर के बाजी मरता दिखाई दे रहा है। तो आइए जानते हैं कि क्या है ये एयरटेल का नया डिवाइस और क्या होने वाली है इसकी खासियत जिसके दम पर ये जियो को पछाड़ने वाला है।

दर असल एयरटेल का नया डिवाइस एक वाईफाई राउटर है। और ये बाकी wifi router जैसा बिल्कुल भी नहीं है। उसकी सबसे बड़ी खूबी ये है कि इसे किसी भी तरह के तार की कोई जरूरत नहीं है। ये एक पूरी तरह से वायरलेस राउटर है।ये एक ऐसा डिवाइस है जो पूरी तरह से एक बॉक्स की तरह दिखता है। आपको बता दें कि ये एक 5जी डिवाइस है।

इसे आप कहीं पर भी रख कर खुद के लिए एक वाईफाई सिस्टम तैयार कर सकते हैं, इसके लिए आपको किसी भी तरह के तार की कोई जरूरत नहीं है। और इसकी सबसे खास बात ये है कि इसमें आपको पूरे 100 एमबीपीएस की स्पीड दी जाती है। इसके मंथली प्लान की बात की जाए तो कंपनी ने इसको 799 रुपए प्रति माह की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। ये फिलहाल दिल्ली और मुंबई में उपलब्ध किया गया है।

और इसकी शुरुआती टेस्टिंग खत्म होने के बाद धीरे धीरे इसे भारत के बाकी शहरों में भी लॉन्च कर दिया जाएगा। इस डिवाइस को आप खुद ही लगा सकेंगे। और इसके लिए आपको किसी की भी सहायता की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि खबरों की माने तो जियो भी ऐसा एक डिवाइस बाजार में ले गया के आ रही है। और इस महीने के अंत में वो इसे पब्लिक के आगे लॉन्च करने की तैयारी में है।