इन बैंकों में मिलेगा 9 प्रतिशत से भी अधिक का ब्याज, आज ही शुरू करें इनमें अपना फिक्स्ड डिपॉजिट

आज के समय में हर कोई निवेश (Investment) के लिए एक अच्छी जगह की तलाश करता है। और अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो निवेश के लिए एक अच्छी जगह की तलाश कर रहे हैं तो आज अपका इंतजार खत्म हुआ। आज हम आपको उन बैंक (Bank) के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जहां पर आप निवेश (Invest) कर सकते हैं। ये बैंक एफडी (Fixed Deposit) के लिए सर्वश्रेष्ठ है जहां आप एक बार एफडी कर के चिंता मुक्त ही जाइए।

और जब समय पूरा होगा तब आप आसानी से अपने पैसे इस बैंक से निकाल सकते हैं और वो भी अच्छे खासे भारी ब्याज के साथ। और ये बैंक आपको 9 प्रतिशत से भी अधिक का ब्याज रकम देने वाले हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर ये कौन कौन से बैंक हैं जो इतनी अधिक ब्याज की रकम दे रहे हैं।

Unity Small Finance Bank

ये बैंक आपको 4.5 फीसदी से 9 ले कर के फीसदी तक के मध्य की ब्याज दर से रहा है जो बाकी किसी भी जगह के मुकाबले काफी अधिक है। और तो और सीनियर सिटीजन के लिए यहां विशेष लाभ होगा क्योंकि उनको 9.5% वार्षिक ब्याज दर दी जा रही है। और अगर आप यहां पर पूरे 1001 दिनों की FD करते हैं तो ये बैंक आपको 9 फीसदी ब्याज दर देता है। और इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिन से ले कर के 10 साल तक की परिपक्वता अवधि के लिए FD पर 4.5% से लेकर 9.5% ब्याज दर प्रदान की जा रही है।

Suryoday Small Finance Bank

ये बैंक आपको 7 दिन से ले कर के दस साल तक की परिपक्वता अवधि की FD करने पर 4 फीसदी से ले कर के 9.1 फीसदी तक की ब्याज दर प्रदान कर रहा है। और वहीं सीनियर सिटीजन्स को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की परिपक्वता अवधि की FD पर 4.5 फीसदी से 9.6 फीसदी ब्याज प्रदान की जा रही है। और इसके साथ ही साथ 5 साल की FD पर अधिकतम 9.1 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। और इन बैंकों द्वारा ये दरें 5 जुलाई 2023 से लागू कर दी गई है।