आज के समय में सबसे ज्यादा महत्व किसी चीज का हो तो वो है पैसों का। अब ऐसे में हर आदमी सोचता है कि वो अपने पैसे अच्छी जगह पर बचत के लिए रख सके। ताकि उसे कम से कम समय में अधिक से अधिक मुनाफा मिल सके। अगर आप भी ऐसा कुछ सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए एक बड़ी अच्छी स्कीम ले कर के आए हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आखिर आपके लिए पैसे निवेश करना सबसे ज्यादा कहां फायदे का सौदा हो सकता है।
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट
इसमें सबसे पहले आता है पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट, जो सरकार की एक बहुत अच्छी निवेश स्कीम है। असल में हमारी केंद्र सरकार ने इस जुलाई-सितंबर की तिमाही 2023 के लिए डाकघर की कई सारी स्कीमों पर उनके ब्याज के दर में बढ़ोतरी कर दी है। जिसके बाद अब एक साल की जमा पर 6.9 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी, 2 साल की जमा पर 7 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी, 3 साल की जमा पर 7 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी और 5 साल की जमा पर 7.5 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी। तो इस हिसाब से आपके लिए इस स्कीम में निवेश करना एक काफी फायदे का सौदा साबित हो सकता है।
SBI FD इंटरेस्ट रेट
और दूसरा है SBI FD इंटरेस्ट रेट। हमारी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने उनके ग्राहकों कि फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाओं पर 2 करोड़ रुपये से नीचे की राशि पर साधरण लोगों को 3 फीसदी से 7 फीसदी के मध्य इंटरेस्ट रेट देने के लिए ये स्कीम लाई है। इसकी दर कुछ इस प्रकार है, जहां बैंक की स्पेशल एफडी स्कीम अमृत कलश योजना पर बैंक 400 दिनों की अवधि पर 7.10 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है।
एक वर्ष से दो वर्ष से कम के मध्य मेच्योर होने वाली जमा पर एसबीआई 6.80 प्रतिशत का इंटरेस्ट ऑफर दे रहा है। दो साल से तीन साल से कम के बीच मेच्योर होने वाली एफडी पर बैंक 7 फीसदी ब्याज दर देता है । बैंक तीन साल से पांच साल से कम अवधि में मेच्योर होने वाली एफडी पर 6.50 फीसदी की ब्याज दर देता है। आप चाहें तो इन दोनो में से किसी भी स्कीम में निवेश कर सकते हैं। दोनो ही आपके लिए एक फायदे का सौदा साबित होंगे।