सभी बीएसएनएल ग्राहकों के लिए एक बहुत बड़ी अच्छी खबर आ गई है। दर असल अब बीएसएनएल भी अपने ग्राहकों के लिए 4जी की सेवा ले कर के आ गया है। और उनके इस निर्णय से उनके सभी ग्राहकों में एक खुशी की लहर छा गई है। क्योंकि अब उनको भी तेज तर्रार गति से इंटरनेट चलाने का सौभाग्य प्राप्त हो पाएगा।
उनकी ये सुविधा अभी फिलहाल सिर्फ और सिर्फ पंजाब में ही उपलब्ध है और उनकी टेस्टिंग अभी वहां चालू है। अगर ये टेस्टिंग पूरी तरह से सफल हुई तो जल्द ही इसका आनंद पूरे भारत वासी भी उठा पाएंगे। फिलहाल पंजाब में ये बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम चालू है।
और इस बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम के तहत कुछ ग्राहकों को बीएसएनएल के ये नए प्रीपेड सिम उपलब्ध कराए गए हैं। और उनको फिलहाल ये टेस्टिंग का जिम्मा दिया गया है। जहां वो इस सिम की टेस्टिंग करेंगे। और सभी चीजों की जानकारी देंगे और साथ ही साथ अपना अनुभव भी साझा करेंगे। और बताएंगे कि आखिर नेटवर्क क्वालिटी कैसी है और उनकी कोई दिक्कत तो नहीं हो रही इस सिम को चलाते वक्त। अगर सब कुछ इस टेस्टिंग में सही रहा तो आने वाले साल में या इसी साल के अंत तक इस नेटवर्क को सफलता पूर्वक लॉन्च कर दिया जाएगा।
बीएसएनएल ने अपने इस नए नेटवर्क के लांच की पूरी तरह से तैयारी कर ली है। और उन्होंने प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट को सही तरीके से पूरा भी कर लिया है। और बीएसएनएल ने फिलहाल 4G नेटवर्क के लिए 200 लाइव नेटवर्क साइट को पंजाब के फिरोजपुर, पठानकोट और अमृतसर में उपलब्ध कराया है।
और उन्होनें इसके साथ ही साथ अपने टावर लगाने की भी तयारी शुरू कर दी है। और इसके लिए उन्होंने ढेर सारे टावर के ऑर्डर भी दे दिए हैं। जिसमें से सबसे अधिक ऑर्डर टाटा को ही दिए गए हैं। बीएसएनएल के इस मार्केट में आने की खबर से खलबली मच गई है। और लगता है कि जिओ को अब तगड़ा दावेदार मिलने जा रहा है।