अगर आप शराब (Liquor) के शौकीन हैं तो आपके लिए आज हम एक बहुत बड़ी खुश खबरी ले कर के आए हैं। दर असल जल्द ही आने वाले समय में जॉनी वॉकर, सिवाज रीगल की कीमत में भारी कटौती देखने को मिलने वाली है। और ऐसा फ्री ट्रेड एग्रीमेंट यानी FTA की वजह से होने वाला है। आइए जानते हैं क्या है ये पूरी खबर और कब से हो रही है ये कीमत में कमी। कुछ दिनों बाद भारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट यानी एफटीए प्रस्तावित होने जा रहा है। जिसके बारे में पिछले कई महीनों से दोनो देशों के बीच बात हो रही है। और अब आखिर ये पास होने जा रहा है। और अब इस पर सरकार की मुहर लगाने जा रही है।
इस एग्रीमेंट के पास होने के बाद इन सभी शराब की ब्रांड की कीमत में भारी कमी आने वाली है। इन सभी शराब की इंपोर्ट ड्यूटी में भारी कटौती कर दी जाएगी जिसकी वजह से इनकी कीमत अपने आप काफी कम हो जाएगी। जिसके लिए वर्तमान समय में दोनो देशों के बीच बात चल रही है और अब ये बातचीत अपने आखिरी चरण पर है। जिसके बाद अब ये अंदाजा लगाया जा रहा है इसपर जल्द ही हामी भर दी जाने वाली है। ये बातचीत पिछले साल दिवाली में ही खत्म होने वाली थी जिसके बाद हमें कीमत में कमी देखने को मिलती। पर कुछ अड़चनों की वजह से ये निर्णय अब होने जा रहा है।
ये प्रस्ताव पारित हो जाने के बाद इंपोर्ट ड्यूटी शुल्क 150 फीसदी से कम हो कर के 100 फीसदी पर आ जाएगा। और शराब की कीमत पूरे 75 फीसदी तक कम की जा सकती है। इस बातचीत में शामिल होने के लिए वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल लंदन गए थे। जिसके बाद अब इस पर सरकार का आखिरी निर्णय आने वाला है। और जल्द ही इसकी कीमत में आपको भारी कटौती देखने को मिलने वाली है।