अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना से एक बड़ी दिल को छू लेने वाली कहानी सामने आ रही है। जिसे सुन कर के आपके भी आंखों से पानी आ जाएगा। ये खबर है एक दस साल की बच्ची के बारे में जिसकी इतनी छोटी उम्र में ही शादी कर दी गई और उसकी शादी के महज दस दिन बाद ही उसने दुनिया को अलविदा कह दिया। पर आखिर ये अब हुआ कैसे आइए जानते हैं इसके पीछे की असली वजह।
दर असल उस बच्ची का नाम था एमा और एमा को ब्लड कैंसर था। और अपनी इस भयानक बिमारी की वजह से वो अपने आखिरी दिन ही गिन रही थी। एमा को काफी समय से शादी की इच्छा थी। और वो समय समय पर अपने इस ख्वाब को अपने माता पिता के सामने रख देती थी। और उसके माता पिता हर बार अपनी बेटी की इस बात को मजाक समझ कर टाल देते थे।
पर जब उनको एमा की इस बीमारी का पता लगा और वो जान गए कि वो बस अब कुछ दिनों की ही मेहमान है। तो उन्होंने एमा की शादी करने का निर्णय लिया ताकि वो उसकी मृत्यु से पहले उसकी एक आखिरी इच्छा को पूर्ण कर सके। उन्होंने बड़े धूम धाम से अपनी बेटी की शादी उसकी ही उम्र के एक लड़के से कर दी जो उसे बहुत पसंद था। उनकी इस शादी को काफी लोग देखने के लिए आए और उन सभी ने इस जोड़े को अपना आशीर्वाद दिया। और उनकी इस शफी शुदा जिंदगी के शुरू होने के महज बारह दिन के बाद ही ही उस बच्ची एमा की लंबी बीमारी के बाद मृत्यु हो गई।
एमा की इस बीमारी का पता उसके घर वालों को पिछले साल ही चल गया था। और उन्होंने हर कोशिश की ताकि किसी तरह उनकी बेटी की जान बचाई जा सके। पर उनका अजमाया कोई भी नुस्का काम नहीं आया और जब वो पूरी तरह से निराश हो गए। तब अंतिम में जा कर के उन्होंने ये निर्णय लिया कि अब वो अपनी बेटी की बची हुई जिंदगी को उसके सबसे बेहतरीन पलों में बदल देने की कोशिश करेंगे।