आप में से लगभग सभी ने कभी ना कभी रेलवे (Rail Transport) से सफर किया ही होगा। और जब हम रेलवे (Indian Railway) में सफर करते हैं तो उसके पहले ही टिकट करा लेते हैं। और इन सब में एक चीज ऐसी होती है जो हम सब का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती है। और वो है ट्रेन की सुविधाएं । जब हम टिकट बुक करते हैं तो सबसे पहले ये देखते हैं कि हमको कौन सी सुविधा किस टिकट पर मिलेगी। और सब से अधिक महंगी फर्स्ट एसी की टिकट होती है। जिसमें मिलने वाली सुविधाएं भी सबसे अधिक होती है। पर क्या आपने कभी एक चीज गौर की है। दर असल ऐसी कई सुविधाएं हैं जो रेलवे हमको फ्री में देता है। पर हमको उनके बारे में कोई जानकारी ही नहीं होती है। तो इस कारण से हम कभी भी उन सुविधाओं का कभी लाभ ही नहीं ले पाते हैं। तो आइए जानते हैं कि ये कौन सी सुविधाएं हैं जो रेलवे हमको फ्री में देता है पर हम सब को इसके बारे में कोई जानकारी ही नहीं होती है।
प्राथमिक उपचार की सुविधा: सबसे पहले आपको मिलती है फ्री मेडिकल सुविधा। अगर आपकी रेल यात्रा के दौरान तबियत बिगड़ जाती है तो आप बेहिचक रेल को मदद के लिए बुला सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा। और आपका उपचार पूरी तरह से निशुल्क हो जाएगा। रेलवे की ओर से आपको हर तरह का प्रराथमिक उपचार दिया जाएगा और आपकी देख भाल की जाएगी। इसके लिए बस आपको टीटी से संपर्क करना जरूरी है।
फ्री वाईफाई की सुविधा: इसके साथ ही रेलवे आपको फ्री वाईफाई की सुविधा भी देता है। अगर आप रेलवे स्टेशन पर मौजूद हैं तो आपको पहले आधे घंटे के लिए रेल की ओर से फ्री वाईफाई की सुविधा मिल जाती है। पर इसके बाद आपको कुछ पैसे देने होंगे और रिचार्ज करना होगा, और तब ही आप फ्री वाईफाई की सुविधा का लाभ ले सकते हैं। ये रेलवे की सबसे बेहतरीन सुविधाओं में से एक है। जो यात्रियों को बहुत पसंद आती है, और मुश्किल समय में काम भी देती है।
आराम करने की सुविधा: और रेल आपको आराम करने की भी सुविधा देती है। अगर आपकी ट्रेन लेट है या आप थक गए हैं तो आप 2 घंटे के समय तक आराम से वेटिंग रूम में विश्राम कर सकते हैं। और इसके साथ ही साथ आप क्लॉक रूम में भी महज 15 रुपए के मामूली से शुल्क पर विश्राम करने की सुविधा का लाभ ले सकते हैं।