जैसा कि हम सब जानते हैं कि पाकिस्तान (Pakistan) इन दिनों कंगाली के हालातों से गुजर रहा है। और इस गरीबी के बीच वहां की सरकार ने एक और ऐसा फैसला कर लिया है जिससे वहां रहने वाले लोगों के लिए मुश्किल और भी ज्यादा बढ़ने लगी है। दर असल हाल ही में वहां की सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं। जो कीमत पहले से अधिक थी उसमें और बढ़ोतरी होने के बाद वहां के लोगों की जान हलकान हो गई है।
उन्होंने बीती रात ही ये निर्णय किया है और रात को सभी पाकिस्तानी नागरिकों को ही ये झटका लगा। हालांकी अभी इन कीमतों को लागू नहीं किया गया है। और आम जनता को इसके बारे में अभी कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। और उनको अभी नई कीमतों का पता नहीं लगा है।सरकार ने इन कीमतों में बढ़त के पीछे कई कारण भी दिए हैं और बताया है कि आखिर उनको ये निर्णय क्यों लेना पड़ गया।
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों विश्व बाजार में पेट्रोल की कीमत में बढ़त आई थी। और उसका ही ये नतीजा है कि सरकार को भी मजबूरी में ये निर्णय लेना पड़ गया और पेट्रोल डीजल की कीमत अचानक हाई इतनी अधिक बढ़ा दी गई है। ये कहा जा रहा है कि पेट्रोल डीजल की कीमत बढ़ाने का निर्णय देश हित में और आम नागरिकों की भलाई के लिए लिया गया है। उनका कहना है कि कीमत में इस बढ़त के बाद अब अर्थव्यस्था में भी कुछ सुधार देखने को मिलेगा।
जो कि अंततः पाकिस्तान के नागरिकों के लिए ही भलाई का काम करेगा। बताया तो ये भू जा रहा है कि वर्तमान में जो कीमत में बढ़त है जो कुछ दिनों के लिए ही है। और सरकार इसे और बढ़ाने की और नजर डाल रही है। और आने वाले समय में ये और अधिक बढ़ सकती है। उनका कहना है कि जैसी अर्थव्यवस्था की हालत है, आने वाले समय में ये कीमत 50 रुपए तक भी बढ़ाई जा सकती है।