अब करेंट से नहीं, हबा से चलेगा भारतीय ट्रेन, अश्विनी वैष्णव ने की बड़ी घोषणा

अगर आप में से किसी ने कभी रेल (Indian railways) यात्रा की है तो आप लोगों को एक चीज तो जरूर पता होगी, कि हमारे भारत देश में ट्रेन बिजली और कोयले की मदद से ही चला करती है। ट्रेन को चलाने के लिए और किसी भी प्रकार के ऊर्जा के संसाधन का उपयोग नहीं किया जाता है। पर अब चीजें जल्द ही बदल जाने वाली है, और हमको एक नई तकनीक देखने को मिलने वाली है। अब हमारे भारत देश में जल्द ही हाइड्रोजन ट्रेन भी शुरू होने वाली है। और इस हाइड्रोजन ट्रेन के चालू हो जाने के बाद, ऐसा करने वाले हम दुनिया के दूसरे देश बन जाएंगे। क्योंकि अभि तक जर्मनी ही एक मात्र ऐसा देश है जहां हाइड्रोजन ट्रेन चला करती है।

इस वर्ष में शुरू होगी ट्रेन

और अगर आप सोच रहे हैं कि ये ट्रेन चलना कब शुरू होगी तो हम आपको इसका जवाब भी दे देते हैं। दर असल हाल ही में उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने बताया है कि इस हाइड्रोजन ट्रेन की शुरुआत इस साल के अंत तक यानी 2023 के अंत तक कर दी जाएगी। इसके निर्माण के लिए सरकार पहले से कई बड़े कदम लेने में जुट गई है। इसके निर्माण के मकसद से भारत का पहला हाइड्रोजन संयंत्र हरियाणा के जींद जिले में किया जा रहा है। इस प्लांट की मदद से पानी से हाइड्रोजन का निर्माण किया जाएगा। और ये प्लांट अब अपने निर्माण के आखिरी चरण पर पहुंच गया है।

इस रूट पर करेगी यात्रा

उन्होंने आगे बताया कि पहली ट्रेन हरियाणा से ले कर के जिंद तक की चलाई जाएगी। और ये ट्रेन पर्यावरण को मद्दे नजर रखते हुए तैयार की जाएगी। ताकि इसकी मदद से पर्यावरण का संतुलन बना रहे। और जहां अभी तक डीजल और इलेक्ट्रिक से ही ट्रेन चलाई जा रही थी वहीं अब इन हाइड्रोजन के ट्रेन के चलने से इन सभी ऊर्जा स्रोतों को बचाने में काफी मदद होगी।

और तो और इस ट्रेन का शुरू होना हमारे देश के लिए काफी गर्व की बात होगी। और ये दोनो ट्रेन एक दूसरे से काफी अलग होगी, जिस वजह से ये भारत देश के लिए काफी एहम साबित होगी। और इन ट्रेन को चलाए जानी की जल्द से जल्द तैयारी की जा रही है। ताकि भारत जर्मनी के बाद मात्र दूसरा देश बन जाए जहां हाइड्रोजन से संचालित ट्रेन चला करती है।