iPhone 15 में होगा सबसे बड़े बदलाब, सालो पुराना फ़ीचर्स अब हो जायेगा गायब

आईफोन एक ऐसा फोन है जिसे लेने का सपना हर कोई देखता है। हर कोई चाहता है कि उसके पास भी अपना एक खुद का आईफोन जरूर हो। और आईफोन वाले भी हर साल कुछ ना कुछ बदलाव के साथ अपना फोन लॉन्च करते ही रहते हैं। ताकि लोगों में हर साल नए आईफोन को लेने की उत्सुकता बनी रहे। और अब हाल ही में iPhone 15 भी लॉन्च होने जा रहा है। जिसके बारे में एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है।

और बताया जा रहा है कि उसमें एक सबसे बड़ा बदलाव होने जा रहा है। जिसके बाद आपको अब एक खास फीचर देखने को नहीं मिलने वाला है। तो आइए जानते हैं क्या है ये बदलाव। Apple सितंबर महीने में iPhone 15 सीरीज को लॉन्च करेगी। iPhone 15 Series में इस बार कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। एप्पल आईफोन 15 में अपने सबसे पुराने फीचर को हटाने वाली है।

यूजर्स को अब नए आईफोन 15 में डिस्प्ले नॉच का फीचर देखने को नहीं मिलेगा। ये एक ऐसा फीचर था जिसको हर कोई पसंद करता था। और बहुत लोगों के लिए ये एक बहुत जरूरी फीचर था जिस कारण से वो आईफोन लेना ही पसंद किया करते थे। अब आने वाले समय में एप्पल अब नॉच वाली डिस्प्ले को पूरी तरह से रिमूव कर सकती है। कंपनी iPhone 15 Series के सभी मॉडल्स को डायनमिक आइसलैंड फीचर के साथ लॉन्च करेगी।

एपप्ल ने डायनेमिक आइसलैंड फीचर को सबसे पहले iPhone 14 Pro मॉडल में दिया था। बता दें कि एप्पल iPhone 15 सीरीज को महंगे दाम में लॉन्च कर सकती है। और इसकी कीमत अब शायद 2 लाख के ऊपर भी जा सकती है। जो फिलहाल डेढ़ लाख रुपए के आसपास बनी हुई है। अब देखना यह है कि एप्पल के इस नए निर्णय से उनके आईफोन की बिक्री में आखिर क्या फर्क पड़ता है। और क्या इससे उनके फोन की बिक्री घट जाती है या फिर बढ़ जाती है।