IRCTC ने निकाला यात्रियों के लिए बेहतरीन टूर पैकेज, अब सस्ते में कर सकते हैं अंडमान की सैर

अगर आपका आज कल में कहीं घूमने का मन हो रहा है पर आपका बजट थोड़ा कम है तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए ही है। आज हम आपको एक ऐसे सस्ते टूर पैकेज के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो आईआरसीटीसी द्वारा हाल ही में लॉन्च किया गया है।

और आपको इस टूर पैकेज की मदद से बिल्कुल विदेश की सैर जैसा अनुभव होगा। तो आखिर ये टूर पैकेज है क्या आइए जानते हैं। दर असल हम बात कर रहे हैं IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) के निकाल हुए बेहतरीन टूर पैकेज के बारे में जो खास कर के यात्रियों के लिए है। और ये टूर है हमारे भारत की एक सबसे खूबसूरत जगह अंडमान का।

अंडमान के इस टूर पैकेज का नाम है LTC SPECIAL AMAZING ANDAMAN EX BHUBANESWAR। और इसकी अवधि कुल 6 रात और 7 दिन की होगी। जहां आपको फ्लाइट की मदद से आने जाने की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। और आपको इस टूर में हैवलॉक और पोर्ट ब्लेयर की सैर कराई जाएगी, जो अंडमान के ही भाग हैं।

ये टूर आप 18 अक्टूबर 2023 को कर सकेंगे, क्योंकि ये पैकेज उसी समय के लिए निकाला गया है। इस टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं की बात की जाए तो आपको इसमें रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी और साथ ही साथ खाने की सुविधा भी मिलेगी, और आपको ट्रैवल इंश्योरेंस की भी सुविधा प्रदान की जाएगी। 

यात्रा में लगने वाले शुल्क की बात की जाए तो यदि आप इस सफर पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको कुल 85,540 रुपए देने होंगे। और वहीं दो लोगों को यात्रा करने कर 69,100 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क लगेगा। और तीन लोगों के लिए ये शुल्क प्रति व्यक्ति 67,530 रुपए का है।

और वहीं बच्चों के लिए विशेष शुल्क का भुगतान करना होता है। जिसमें आपको बेड के साथ (5-11 साल) 60,695 और बिना बेड के 57,230 रुपए देने होंगे। इस टूर पैकेज की बुकिंग के लिए आपको आईआरसीटीसी की साइट पर जाना होगा, जहां से आपको बाकी की जानकारी भी मिल जाएगी।