अब खतम हो जायेगा Vi, Airtel ! जियो ले आया भारत का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, मात्र 123 रूपए में मिलेगा सबकुछ

जियो (Jio) अब अपने ग्राहकों के लिए भारत (India) का सबसे किफायती रिचार्ज प्लान एक बार फिर से ले कर के आ गया है। जैसा कि आप सब जानते हैं कि जियो अपने सभी ग्राहकों के लिए नए नए ऑफर ले कर के आता रहता है। और इन सब में कई प्रकार के नए नए ऑफर होते हैं। जिनको देख कर के कई सारे नए ग्राहक जिओ का सिम लेते हैं या उस रिचार्ज की ओर खिंचे चले आते हैं। तो जियो अब अपने ग्राहकों सभी के लिए फिर से एक और नया और बेहतरीन रिचार्ज ऑफर ले कर के आ गया है। जियो के इस नए  रिचार्ज पैक में आपको मिलती है पूरे 28 दिन की वैलिडिटी। और हम आपको जियो का एक ऐसा प्लान बताने वाले हैं जिसमें आपको काफी कम पैसे खर्च कर के ही अच्छी खासी सुविधा मिलती है।

यदि आप इक्षा रखते हैं तो ये रिचार्ज कर के 150 रुपये से भी कम के खर्च पर। और एक और ऑफर यहां मौजूद है। जिसके अनुसार आप पूरे के पूरे 28 दिनों तक अपने मोबाइल फोन के मोबाइल रिचार्ज के झंझट से पूरी तरह से मुक्त हो सकते हैं। अगर आप अपने प्रीपेड मोबाइल फोन के नंबर पर पूरे 123 रुपये का रिचार्ज करा लेते हैं तो आप को फिर 28 दिनों तक दोबारा कोई भी रिचार्ज नहीं कराना पड़ेगा। जियो के इस नए रिचार्ज प्लान में सभी जियो के यूजर को लंबी वैलिडिटी के साथ ही साथ फ्री अनिलिमिटेड कॉलिंग भी मिल जाती है। और इसके साथ ही सभी यूजर्स को डेटा, एसएमएस और जियो एप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिल जाता है।

और आपको ये भी बता दें कि जियो के इस नए प्लान में उनके सभी यूजर्स को सिर्फ और सिर्फ 14GB इंटरनेट डेटा ही मिल पाता है। जो कि दिन के हिसाब से मात्र 500 mb ही होता है। जिओ का यह नया प्लान खास तौर से जियो भारत वी2 के लिए उपलब्ध कराया गया है। तो अगर आपको इस रिचार्ज का लाभ लेना है तो आपको जियो भारत वी2 लेना होगा। और अपना सिम डालना होगा। जहां पर आपको ये रिचार्ज का ऑफर मिल जाएगा। और इस को करने के बाद आप रिचार्ज कर के लाभ ले सकते हैं। और आपको जल्दी करनी होगी क्योंकि जियो का ये नया ऑफर मात्र एक सीमित समय तक ही उपलब्ध है।