जियो (Jio) अब अपने ग्राहकों के लिए भारत (India) का सबसे किफायती रिचार्ज प्लान एक बार फिर से ले कर के आ गया है। जैसा कि आप सब जानते हैं कि जियो अपने सभी ग्राहकों के लिए नए नए ऑफर ले कर के आता रहता है। और इन सब में कई प्रकार के नए नए ऑफर होते हैं। जिनको देख कर के कई सारे नए ग्राहक जिओ का सिम लेते हैं या उस रिचार्ज की ओर खिंचे चले आते हैं। तो जियो अब अपने ग्राहकों सभी के लिए फिर से एक और नया और बेहतरीन रिचार्ज ऑफर ले कर के आ गया है। ये एक खास Jio Independence Day offer है, जो स्वंतत्रता दिवस के मौके पर जियो की ओर से लाया गया है।
जियो के इस नए रिचार्ज ऑफर में आपको मिलती है पूरे 12 महीने की वैलिडिटी। इस रिचार्ज के बाद आप पूरे के पूरे साल भर तक अपने मोबाइल फोन के मोबाइल रिचार्ज के झंझट से पूरी तरह से मुक्त हो सकते हैं। अगर आप ये रिचार्ज करा लेते हैं तो आप को फिर साल भर तक दोबारा कोई भी रिचार्ज नहीं कराना पड़ेगा। जियो के इस नए रिचार्ज प्लान में सभी जियो के यूजर को लंबी वैलिडिटी के साथ ही साथ फ्री अनिलिमिटेड कॉलिंग भी मिल जाती है। और इसके साथ ही सभी यूजर्स को डेटा, एसएमएस और जियो एप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिल जाता है।
और आपको ये भी बता दें कि जियो के इस नए प्लान में उनके सभी यूजर्स को 5g इंटरनेट डेटा भी मिल जाता है। इस प्लान में आपके एक साल के लिए जियो की ओर से लगभग 912.5 जीबी डेटा दिया जाता है। ये एक 2,999 रुपये का सालाना प्रीपेड रिचार्ज प्लान है। इसमें आपको रोज का 2.5 जीबी डाटा दिया जाता है। इस प्लान का मंथली खर्च आपको 250 रुपये से भी कम का पड़ता है जो कि काफी किफायती है। इसमें आपको सभी तरह की कॉलिंग के साथ सभी जियो ऐप्स के सब्सक्रिप्शन की सुविधा भी मिलेगी।