सात साल तक क्यों नहीं खेले आईपीएल! आखिरकार केकेआर के स्टार मिचेल स्टार्क ने राज खोल ही दिया

हाल ही में आईपीएल 2024 के सत्र की नीलामी की जा चुकी है और इस नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज मिचल स्टार्क सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में सामने आए हैं। उनको केकेआर की टीम ने 24.75 करोड़ रुपए की बड़ी कीमत में खरीदा है। आपको बता दें कि वो पिछले कई सालों से आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं और 2015 का आईपीएल का सीजन उनका पिछला आईपीएल सीजन था जिसके बाद वो आज तक आईपीएल नहीं खेले। और 2015 के सत्र के बाद वो पहली बार आईपीएल खेलने वाले हैं। और इस साल उन्होंने आखिर खुलासा कर ही दिया है कि वो इतने सालों से आईपीएल क्यों नहीं खेल रहे थे।

क्या था कारण 

Ipl, IPL 2024, IPL Auction, Kkr, Kolkata Knight Riders, Mitchell Starc, Mitchell Starc IPL, RCB,

हर साल उनके आईपीएल ना खेलने के बारे में कई अटकलें लगाई जाती थी और कई सारे कारण बताए जाते थे। पर इस बाद उन्होंने सारी अटकलों को खारिज करते हुए असल कारण बता दिया है और कहा है कि आखिर वो क्या कारण था जो वो आईपीएल इतने सालों से नहीं खेल रहे थे। वो हाल ही में YouTube पर LISTNR स्पोर्ट पॉडकास्ट पर आए थे और वहां पर ही उन्होंने ये खुलासा किया है कि उन्हें पिछले आठ सीज़न मिस करने का कोई अफसोस नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि अपने राष्ट्रीय कर्तव्यों पर ध्यान केंद्रित करने और आईपीएल को छोड़ने का निर्णय उनके टेस्ट करियर को लंबा करने में सहायक रहा है।

सुनिए बयान 

और उसके साथ उन्होंने ये भी कहा है कि “मैने कुछ विकल्प चुने, जिसका मुझे बिल्कुल भी पछतावा नहीं है। मुझे लगता है कि इससे शायद मेरे टेस्ट करियर को मदद मिली है, इसलिए मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि यह सब कैसे बीत गया। नीलामी में कुछ रुचि रखने के लिए बहुत आभारी हूं और उत्साहित, रोमांचित हूं।” आश्चर्यचकित हूं। आप उस रात का वर्णन बहुत सारे शब्दों में कर सकते हैं,।