फिर से सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, आज से बस इतना दाम देकर खरीद सकेंगे आप

केंद्र सरकार ने 19 किलो वजन वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कमी ला कर सभी ग्राहकों को नए साल से पहले एक काफी बेहतरीन तोहफा दिया है। हाल ही में सभी कमरिशियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में पूरे ₹39.50 रुपए की कमी की गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अब 19 किलो वाला गैस सिलेंडर 1757.50 रूपए में मिलेगा। लेकिन फिलहाल घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई भी कमी नहीं की गई है। और ये कीमत में कमी 22 तारिक से लागू कर दी जाएगी। इस कमी से होटल और अन्य कई कमर्शियल ग्राहकों को भी कुछ राहत मिलने वाली है।

पुराने और नए दाम 

पुरानी कीमतों को बात की जाए तो पहले दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1796.50 रुपये थी वहीं मुंबई में ये कीमत 1749 रुपये और कोलकाता में ये कीमत 1908 रुपये थी और चेन्नई में9 कीमत 1968.50 रुपये थी। और सभी जगह अब कीमत में 39.50 रुपये की कमी के बाद अब कमर्शियल सिलेंडर कोलकाता में 1869 रुपये, मुंबई में 1710 रुपये और चेन्नई में 1929.50 रुपये के मिलने वाले हैं। आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों में ये पहली बार नहीं है जब हमें कीमत में कटौती देखने को मिली है। बल्कि इसके पहले भी सिलिंडर के दामों में कमी देखी गई थी।

घरेलू सिलेंडर का क्या है हाल 

जहां नवंबर के माह में 16 नवंबर की तारिक को ये सिलिंडर के दामों की कीमत पूरे 57 रुपए कम की गई थी। पर अगस्त के महीने में इनकी कीमतों में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला था। हालांकि ये सभी बदलाव कमर्शियल सिलिंडर के लिए ही देखने को मिले हैं। और फिलहाल घरेलू सिलेंडर को कोई भी राहत नहीं दी गई है। आखिरी बार घरेलू सिलेंडर की कीमत में बदलाव 30 अगस्त को देखे गए थे जहां 200 रुपए की कमी दर्ज की गई थी। फिलहाल इन सिलेंडर की बात की जाए तो दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये और मुंबई में 902.50 रुपये है. वहीं चेन्नई में एलपीजी गैस की कीमत 918.50 रुपये प्रति सिलेंडर है।