मुकेश अंबानी के घर पर मौजूद हैं इतने सारे हेलीकॉप्टर और प्लेन, गिनती करते करते थक जाएंगे आपके हाथ

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) हमारे देश के सबसे अमीर व्यक्ति है। उनके पास पैसों की कोई कमी नहीं है। और जैसे कि हम जैसे साधारण लोगों के पास यहां से वहां सफर करने के लिए गाड़ी, मोटरसाइकिल होती है। उनके पास ऐसा कुछ नहीं है, बल्कि उनके पास हेलीकॉप्टर है।

जी हां वो हेलीकॉप्टर की मदद से ही वहां से वहां जाते हैं, और उनको या उनके परिवार को कहीं भी सफर करना हो तो इसकी मदद से ही करते हैं।। मुकेश अंबानी के पास आज के समय में दो हेलीकॉप्टर मौजूद हैं, जो उनको और उनके परिवार को यात्रा में मदद करते हैं। मुकेश अंबानी परिवार के साथ अकसर हेलीकॉप्टर से सफर करते हैं।

और कई बार उनको और उनके परिवार को  हेलीकॉप्टर से यात्रा करते हुए देखा भी गया है। अंबानी जी का परिवार पिछले साल हेलीकॉप्टर से बद्रीनाथ धाम और केदारनाथ धाम के दर्शन करने के लिए पहुंचा था। और वहीं अंबानी परिवार के हेलीकॉप्टर से गुजरात पहुंचने की भी वीडियो मौजूद है।

जहां उनके परिवार को हेलीपैड पर अपने हेलीकॉप्टर से उतरते हुए देखा गया था। हेलीपेड से फिर अंबानी जी का पूरा परिवार द्वारका मंदिर कारों से पहुंचा था। और तो और मुकेश अंबानी के पास 3 प्राइवेट जेट भी मौजूद हैं और। इन तीन प्राइवेट जेट की वैल्यू आज के समय में 850 करोड़ रु से भी अधिक है।

और उनके इन प्राइवेट जेट के कलेक्शन में बोइंग बिजनेस, एयरबस ए319 और फाल्कन 900ईएक्स शामिल हैं। इनकी मदद से भी एक जगह से दूसरी जगह यात्रा करते हैं। ये प्राइवेट प्लेन उनकी विदेश यात्रा के काम आते हैं। जहां उनकी पत्नी नीता अंबानी को इससे यात्रा करते हुए देखा गया है। हेलीकॉप्टर का अधिकतर उपयोग देश भर में एक कोने से दूसरे कोने से सफर करने के लिए किया जाता है। और वहां प्राइवेट प्लेन की सहायता से वो देश विदेश में अपनी यात्रा करते हैं।