अपने घर में सबसे ज्यादा इस बच्चे से प्यार करते हैं मुकेश अंबानी, नीता की नहीं है ये संतान

जैसा कि हम सब जानते हैं कि मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का परिवार काफी बड़ा है। और साथ ही साथ उनके छोटे भाई अनिल अंबानी का भी परिवार काफी बड़ा है। और उनके परिवार में भी कई सदस्य मौजूद हैं। वैसे तो मुकेश 3 बच्चों के पिता हैं, मगर उनके परिवार के बाहर भी एक ऐसा दूसरा बच्चा है जिस पर वो अपनी जान छिड़कते हैं।

इस बच्चे पार वो अपने सगे बच्चों से भी अधिक प्यार करते हैं। हालांकि ये उनकी अपनी संतान तो नहीं, पर ये प्यार इनको अपनी संतान से भी बढ़ कर करते हैं। दर असल ये हैं जय अंशुल अंबानी, जो कि मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी और भाभी टीना अंबानी के छोटे बेटे हैं।

जय अंशुल अंबानी की बॉन्डिंग अपने ताऊजी मुकेश अंबानी के साथ काफी मजबूत बताई जाती है। और तो और उनके अपने कजिन आकाश, अनंत और ईशा से भी काफी अच्छे संबंध बताए जाते हैं। आपको बता दें कि जय अंशुल अपने परिवार के साथ सी-विंड में रहते हैं। भले ही जय मुकेश अंबानी से दूर रहते हैं पर वो उनके दिल के सबसे करीब हैं।

और तो और मुकेश कुमार कई बार अपने कई सारे निर्णय का हिस्सा भी जय को बनाते हैं। जैसा कि हम सब जानते हैं कि उनके छोटे भाई अनिल को एक समय में काफी भारी कर्ज का समय देखना पड़ा था, तो उस समय में जय के कहने पर ही मुकेश अंबानी ने अपने छोटे भाई की मदद की थी।

और आने वाले भविष्य में शायद मुकेश अंबानी अपने बिजनेस से कुछ जय को विरासत के रूप में दे कर के जाएंगे। क्योंकि अनिल अंबानी का अधिकतर कारोबार तो उनके कर्ज की भेंट चढ़ चुका है। तो उनकी मदद करने के लिए मुकेश अंबानी ये निर्णय ले सकते हैं। उनकी पढ़ाई की बात की जाए तो जय अंशुल अंबानी ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। और फिलहाल जय अंशुल अंबानी के पास Mercedes GLK350, Lamborghini Gallardo जैसी लग्जरी कारें मौजूद हैं।