Toll Tax New Rule in India : सफर करना किसको पसंद नहीं होता, और आखिर कौन नहीं चाहता कि वो नई नई जगहों पर घूमता रहे और नए नए लोगों से मिलता रहे। और अगर आप उन लोगों में से हैं जो हमेशा ही सफर करते रहते हैं तो आज हम आपके लिए एक काफी जरूरी खबर ले कर के आए हैं।
दर असल जब भी हम सफर करते हैं तो हमें रास्ते पर कई जगह पर टॉल नाके मिल जाते हैं और सफर में कुछ जगहों पर टॉल नाके मिलना कोई परेशानी की बात नहीं है। पर दिक्कत तब आती है जब किसी लंबे सफर में मात्र कुछ ही किलोमीटर के अंतराल पर हमें ये टॉल नाके मिलते रहते हैं। और बार बार की ये रुकावट कई बार लोगों के लिए परेशानी का कारण भी बन जाती है।
तो अब आखिर सरकार ने लोगों की इस समस्या का समाधान कर दिया है, और सभी के लिए एक उपाय ले कर के आई है। दर असल सरकार ने हाल ही में एक नया सिस्टम लागू किया है और आज हम आपको उसके बारे में ही विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं। दर असल सरकार के इस नए टॉल नेक के सिस्टम के अनुसार अब 60 किलोमीटर से पहले कोई भी टॉल नहीं होगा। और सभी स्थानीय लोगों को फ्री में एक जगह से दूसरी जगह सफर करने का अवसर प्राप्त हो पाएगा, पर आखिर कैसे आइए जानते हैं।
सरकार के नए नियम के मुुुताबिअब अगर अब आपको एक गांव से दूूसरे गांव जाना है तो आपको सरकार की ओर से एक पास प्रदान किया जाएगा। और इसे दिखाने के बाद वह आसानी से बिलकुल मुफ्त में एक गांव से दूूसरे गांव तक अपना सफर पूरा कर सकेगें। और वहीं हर एक 60 किलोमीटर के रास्ते में अब आपको मात्र एक ही टॉल दिखाई देगा। अपने इस कदम की मदद से सरकार अब ट्रैफिक बढ़ा कर के टोल से आमदनी बढ़ाने पर अपना जोर दे रही है