सरकार (Government of India) जल्द ही आप सब के लिए एक नई स्कीम ले कर के आने जा रही है। और इस नई स्कीम के अनुसार आप बिना किसी डीटीएच बॉक्स के ही घर बैठे बैठे अपने फोन से मोबाइल पर सारे टीवी शो देख सकेंगे। और सारे के सारे टीवी चैनल लाइव आपके मोबाइल पर होंगे। पर आखिर ये सब होगा कैसे और सरकार की इसको ले कर के क्या नीति है आइए जानते हैं।
जैसा कि आप सब जानते हैं कि बीते कुछ सालों में लोगों का ध्यान अब टीवी से हट रहा है। और अब हमारी नई पीढ़ी टीवी देखने की जगह ओटीटी देखना ही पसंद करती है। और तो नहीं अब बड़े बुजुर्ग भी टीवी पर अपना समय बिताना पसंद नहीं करते है। तो ऐसे में आग लगा चल कर के टीवी प्रोवाइडर के लिए दिक्कत हो सकती है।
तो इसी चीज के उपाय के रूप में सरकार ये बिल्कुल नया नियम ले कर के आई है। और इसके अनुसार अब आपको बिना किसी डीटीएच बॉक्स के फोन पर लाइव टीवी के सारे चैनल देखने का लाभ मिलेगा। पर इसमें फिलहाल कुछ दिक्कत आ रही है। जिस कारण से सरकार अभी भी इस चीज पर सोच विचार कर रही है। और एक आखिरी निर्णय लेने में अभि उनको थोड़ा समय लग रहा है। पहली दिक्कत ये है कि 4g कनेक्शन में इस प्लान को सफल करना काफी कठिन है। इस कारण से सरकार पूरे देश में 5g नेटवर्क के पूरी तरह से फैल जाने का इंतजार का रही है।
और दूसरी दिक्कत ये है कि इस निर्णय से टीवी प्रोवाइडर को भारी नुकसान हो सकता है। क्योंकि अचानक से सब लोग टीवी को देखना ही बंद कर देंगे। और इन्ही दो चीजों का हल ढूंढ़ने में सरकार फिलहाल लगी हुई है। और जैसे ही इनका रास्ता सरकार को मिल जाएगा। वैसे ही इस रास्ते में सरकार और बड़े कदम भी लेना शुरू कर देगी। और हो सकता है कि आने वाले भविष्य में जल्द ही ऐसा कुछ हमको देखने को मिले।