रेलवे ले आया ये नया नियम, अब टिकट ले कर सफर करने के बाद भी लग सकेगा जुर्माना

आप सभी ने कभी ना कभी तो ट्रेन से सफर किया ही होगा। ट्रेन (Train) का सफर हम सब के लिए कई सारी अच्छी यादों की वजह बन जाता है।  इससे हमारी बचपन की सफर की याद जुड़ी होती है। तो साथ ही साथ पहली बार ट्रेन की यात्रा और भी कई यादें जुड़ी होती है।

और ट्रेन हम में से अधिकतर भारतीयों का सबसे चहीता साधन भी है। क्योंकि ये सबसे सस्ता होता है और काफी कम समय में हमारा सफर हो जाता है। और कई बार ये अच्छा सफर और इसकी अच्छी यादें बुरी यादें भी बन जाती है। क्योंकि अक्सर हम में से कई लोग कुछ पैसे बचाने के लिए बिना टिकट यात्रा करते हैं और बाद में टीटी द्वारा पकड़े जाने पर जुर्माना देते हैं।

पर अब हाल ही में रेलवे ने इस जुर्माने से जुड़ा एक और नियम निकाल दिया है जिसके अनुसार आपको टिकट लेने के बाद भी जुर्माना देना पड़ सकता है। भले ही आपको ये पढ़ने में जुट लग रहा हो, पर ये बिलकुल सच है। तो आइए जानते हैं कि आखिर रेलवे का ये नया नियम क्या है। रेलवे के इस नए नियम के अनुसार अगर आप बिना किसी रेलवे प्लैटफॉर्म टिकट के प्लेटफार्म पर आते हैं तो भी आपको जुर्माना देना पड़ सकता है। और जुर्माना ना देने पर आपके उपर कड़ी करवाई भी हो सकती है। और आपको पुलिस और थाने के भी चक्कर काटने पड़ सकते हैं।

ये नया नियम रेलवे ने हाल ही में प्लेटफार्म और स्टेशन पर जमा होती हुई भारी भीड़ को देखते हुए निकाला है। नियमों के मुताबिक आपको अगर प्लेटफार्म पर आना है तो आपको एक दस रुपए का टिकट लेना होगा। जिसके बाद ही प्लेटफॉर्म पर आ सकते हैं और आपको कोई जुर्माना नहीं देना होगा।

हालांकि टिकट लेने के 2 घंटे तक ही आप स्टेशन पर रह सकते हैं जिसके बाद रुकने पर आपको मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। और टिकट ना होने पर आपको 250 रुपए दंड स्वरूप देने होंगे। तो आपके रेलवे के इस नए नियम पर क्या विचार हैं? और क्या ये नियम आगे भविष्य में अच्छा साबित होगा या नहीं हमें जरूर बताइएगा।