रतन टाटा (Ratan Tata) जी का जन्म 28 दिसंबर को साल 1937 में मुंबई में हुआ था। और रतन टाटा बचपन जी से ही एक आर्किटेक्ट बनने का सपना देखा करते थे, पर उनके पिता नवल टाटा का ख्वाब कुछ और था। उनके पिता उनको एक इंजीनियर बनाना चाहते थे। और अपने पिता की इच्छा का मान रखते हुएही श्री रतन टाटा ने साल 1959 में कॉर्नेल विश्वविद्यालय (Cornell University) से उनका इंजीनियरिंग का कोर्स खत्म किया। और अपनी पढ़ाई पूरी कर लेने के बाद उन्होंने इंटर्नशिप की, जिसके बाद वो साल 1961 में टाटा समूह का हिस्सा हो गए।
कॉर्नेल यूनिवर्सिटी टॉप आइवी लीग विश्वविद्यालयों में से एक माना जाता है, और ये न्यूयॉर्क के इथाका शहर में मौजूद है।कॉर्नेल विश्वविद्यालय को खास असल में इसके स्टूडेंट्स ही बनाते हैं, जो उनके यहां पूरे 176 देशों से पढ़ने के लिए आते हैं। और आपको बता दें कि कॉर्नेल यूनिवर्सिटी की स्थापना साल 1865 में एज्रा कॉर्नेल और एंड्रयू डिक्सन वाइट द्वारा करी गई थी। और अपनी स्थापना के बाद से ही कॉर्नेल एक गैर-सांप्रदायिक संस्थान रहा है, जहां पर किसी भी धर्म-जाति जैसे कोई भी प्रतिबंध मौजूद नहीं हैं।
और तो और वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में कॉर्नेल यूनिवर्सिटी को 20 वां नंबर भी मिला हुआ है। और साथ ही साथ, ये विश्वविद्यालय कई एमबीए प्रोग्राम भी प्रदान किया करता है जिनकी प्लेसमेंट दर पूरे के पूरे 100% रहती है। और वहीं, यूएस न्यूज ने भी सर्वश्रेष्ठ बिजनेस स्कूलों में कॉर्नेल यूनिवर्सिटी को 15वें स्थान पर रखा है।
और क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग 2022 ने इसे 21वां और टाइम्स हायर एजुकेशन के मुताबिक ये 22वें स्थान पर आती है। जहां कॉर्नेल यूनिवर्सिटी में MBA की रकम ₹44.35 लाख रुपए है, तो B Tech की फीस 45.63 लाख रुपए है। और आपको बता दें कि कॉर्नेल यूनिवर्सिटी की फीस कोर्स के मुताबिक बिल्कुल अलग-अलग है।
इस यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री प्रोग्राम के लिए छात्रों को 12th में कम से कम 60% मार्क्स प्राप्त करने होंगे। और अगर आप मास्टर्स के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपको पूरे चार वर्ष की बैचलर डिग्री को भी पास करना अनिवार्य है। आपको कॉर्नेल यूनिवर्सिटी में आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। यहां से आपको आपका यूजर आईडी- पासवर्ड प्राप्त होगा, जिसके बाद साइन इन करके आपको आपका कोर्स चुनना होगा।