RBI एक बार फिर से अपने ग्राहकों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी ले कर के आ गया है। अगर आप किसी भी तरह का लोन (Loan) लेने की इच्छा रखते हैं तो अब आपके लिए एक सुनहरा अवसर आ गया है। दर असल ये माना जा रहा है कि आने वाले समय में रेपो रेट में किसी भी तरह का बदलाव नहीं होने वाला है। और रेपो रेट वही का वही रहेगा। हर बार ऐसा होता था कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व और यूरोपीय सेंट्रल बैंक की मुख्य दरों में बदलाव आने का असर हमें यहां भी देखने को मिलता था। और यहां भी ऐसे ही बदलाव देखने को मिल जाते थे और इंट्रेस्ट रेट में बढ़ोतरी हो जाती थी। पर इस बार ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। और इंट्रेस्ट रेट वही पुराने वाले ही रहने वाले हैं।
रेपो रेट पिछले साल के फरवरी से ही लागतार बढ़ते आ रहे हैं जिसके बाद फिलहाल रेपो रेट 6.5 प्रतिशत है। और अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कुछ दिनों तक रेपो रेट इतना ही रहने वाला है और इसमें फिलहाल किसी भी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिलने वाला है। आपको बता दें कि आरबीआई गवर्नर की अध्यक्षता वाली छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति की मीटिंग 8-10 अगस्त को होने जा रही है। और उसमें इस चीज पर विस्तार से चर्चा की जाएगी जिसके बाद निष्कर्ष निकल कर के सामने आएगा। और ये पता लग जाएगा कि आखिर रेपो रेट में बदलाव होगा या फिर नहीं। और बैठक के इस निर्णय की घोषणा 10 अगस्त को गवर्नर शक्तिकांत दास द्वारा की जाएगी।
हालांकि अभी इसके पक्के असर नज़र आ रहे हैं कि ये दर वैसी की वैसी ही रहने वाली है। और इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। और इसके साथ महंगाई का प्रतिशत भी कम ही रहेगा। पर आने वाले समय में इसमें कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ये महंगाई का प्रतिशत फिलहाल 2000 के नोट पर लिए गए निर्णय की वजह से ही कम बना हुआ है। हालांकि ये देखना है कि आने वाले समय में इसमें कितना बदलाव आता है और ये कितना बढ़ता है।