1 जुलाई से बदल जायेगा ये सब नियम, आम आदमी की जेब पर होगा तगड़ा असर

जैसा कि आप सब जानते ही हैं कि एक आम आदमी को हर माह की शुरुआत में अपने जेब खर्च और अपने बजट को बदलना पड़ता है। और ऐसा इस लिए होता है क्योंकि हर माह की शुरुआत में हर चीज के दाम में बदलाव देखने को मिलता है। और ऐसा हर एक सेक्टर में होता है, चाहे वो सरकारी चीज की बात हो या फिर किसी प्राइवेट चीज के दाम में बदलाव की। तो आइए जानते हैं कि आखिर इस महीने ऐसा कौन सी चीज के रेट में बदलाव आने वाला है जिसके बारे में हम बात करने जा रहे हैं।

तो दर असल इस आने वाले जुलाई के महीने कि शुरुआत में ही हम सब को एलपीजी सिलेंडर के नियम में बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। वैसे तो ये बदलाव हर माह की शुरुआत में होते हैं और वैसा ही कुछ इस माह भी होने वाला है। तो आइए जानते हैं कि आखिर ये बदलाव आपके और हमारे लिए अच्छा होने वाला है या फिर बुरा। तो आपको बता दें कि ये बदलाव इस बार आम आदमी के लिए अच्छा होने जा रहा है। पिछले माह यानी जून के महीने में भी सिलेंडर के रेट में कमी देखी गई थी और इस बार भी कुछ ऐसा ही होने जा रहा है।

और इस बार आपके और हमारे लिए एक और खुशखबरी है। इस बार हमको कमर्शियल के साथ ही साथ 14 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर के रेट में भी भारी कमी देखने को मिलने वाली है। और एलपीजी के साथ ही साथ  सीएनजी पीएनजी के रेट भी काफी हद तक कम होने जा रहे हैं।

आइए जानते हैं कि आखिर इस महीने और किन किन चीजों के रेट में हमको बदलाव देखने को मिल सकता है। खबरें के अनुसार आने वाले महीने से एक नया नियम बनाए जाने के काफी अधिक आसार हैं। आने वाले समय में क्रेडिट कार्ड की मदद से विदेश में किए गए किसी भी खर्च पर एक जुलाई 2023 से टीसीएस शुल्क लगाने का प्रावधान बनाया जाने वाला है। तो अगर आप उन लोगों में से हैं जो विदेश में क्रेडिट कार्ड की मदद से खर्च करते हैं तो आपके लिए ये एक बड़ी खबर साबित हो सकती है।