सनी देओल ने कर दिया गदर 3 की रिलीज का खुलासा, बताया इस तारिक को रिलीज होने जा रही है फिल्म

सनी देओल की सुपरहिट फिल्म गदर के पार्ट 2 (Gadar 2) का सभी लोग कई सालों से बेसब्री इंतजार कर रहे थे। और उनका ये इंतजार खत्म करते हुए सनी देओल (Sunny Deol) के फिल्म ले ही आए। और ये फिल्म आते ही बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गई। और इसने बंपर कमाई की जिसका सिलसिला अभी तक चालू है। इस फिल्म ने अपने पहले आठ दिन में 300 करोड़ से भी अधिक की कमाई की है।

और कई सारे हिट फिल्मों की रिकार्ड को तोड़ दिया है। और अभी भी इसकी ये बंपर कमाई चालू ही है। और इस फिल्म की सफलता को देखते हुए लगता है कि इसका अब तीसरा भाग भी जल्द ही आने वाला है।दर असल हाल ही में सनी देओल एयरपोर्ट पर दिखाई दिए थे और उसी बीच उनसे ये सवाल पूछा गया। और कहा गया कि अब गदर 3 का इंतेजार है।

जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वो भी जल्द ही आएगी। और उनके चेहरे के हाव भाव से लगा कि वो अपनी फिल्म की इस सफलता से बेहद खुश हैं। हालांकि उनके जवाब देने के ढंग से कह पाना मुश्किल है कि इस फिल्म का तीसरा भाग आएगा या फिर नहीं। अब तो ये वक्त ही बताएगा कि गदर 3 आने वाली है या नहीं।

पर अगर बात गदर 2 की करी जाए तो लगता है कि लोगों को अमीषा पटेल और सनी देओल की जोड़ी का मिलन काफी पसंद आया है। और हफ्ते के बाद भी अभी भी सिनेमा हॉल में लोगों की भीड़ जुटी हुई है। और अभी तक इसकी कमाई में कोई खास गिरावट दर्ज नहीं की गई है। जैसे इस फिल्म ने अपने शुरुआती तीन दिनों में जबर्दस्त कमाई करते हुए 100 करोड़ का आंकड़ा छुआ था। वैसे ही अपनी कमाई पर कोई ब्रेक ना लगाते हुए एक हफ्ते में ही तीन सौ का आंकड़ा पार कर लिया है।