दिल्ली वालों के लिए आई अच्छी खबर, टमाटर गिर कर हुआ इतने रुपए सस्ता

बीते कुछ समय से तो मानो टमाटर (Tomato Price) का भाव आसमान पर चढ़ा हुआ है। हालात तो ऐसे बन गए थे कि लोग बिना टमाटर के ही सब्जी खा रहे थे। पर अब टमाटर की कीमत कम होने लगी है। जो टमाटर कुछ दिन पहले तक 250 रुपए किलो बिक रहा था वो अब मात्र 50 रुपए किलो बिक रहा है। और अच्छी बात ये है कि ये कीमत और कम होने वाली है आने वाले माह में।

विक्रेताओं ने बताया कि टमाटर की सप्लाई शिमला और बेंगलुरु से की जाती है। और कुछ दिन पहले सप्लाई कम हो गई थी और डिमांड काफी बढ़ गई थी। जिसके कारण से अचानक ही ये टमाटर की कीमत में बढ़त देखने को मिली थी।पर अब ये सप्लाई बेंगलुरु से बढ़ गई है और उसके साथ ही साथ महाराष्ट्र से भी टमाटर की सप्लाई होना शुरू हो गई है।

जिसके कारण से अब वापस से टमाटर की कीमत में कमी आ गई है। और आने वाले माह में ये कीमत और कम हो जाएगी। पर टमाटर की कीमत में बढ़त के बाद अब प्याज की कीमत में बढ़त देखने को मिलने वाली है। जिसके असर अभी से ही दिखने शुरू हो गए हैं जहां प्याज तीस से बढ़ कर चालीस रुपए किलो हो गई है। व्यापारियों के अनुसार बरसात में प्याज की फसल खराब हो गई है जिसके कारण कीमत बढ़ रही है। दिल्ली में प्याज की सप्लाई मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र से होती है।

अगर बाकी सब्जियों की बात की जाए तो टमाटर वो अकेली सब्जी नहीं है जिसकी कीमत में कमी आई है। बल्कि कई और सब्जियों की कीमत में भी कमी देखने को मिली है। जैसे कि शिमला मिर्च जो कि पिछले हफ्ते 140 रूपए किलो थी वो अब 80 रुपए हो गई है। भिंडी 60 से 40 हो गई है, घीया 60 से 40, तोरई 80 से 40 और हरी मिर्च 120 से 80 रूपए किलो हो गई है।