अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और राकेश रोशन (Rakesh Roshan) इस बॉलीवुड (Bollywood) इंडस्ट्री के दो ऐसे नाम है जिनसे हर कोई परिचित है। और इन दोनों के साथ काम करने का सपना हर कोई देखता है।पर क्या आपने कभी इस चीज को गौर किया है कि इन दोनों ने कभो एक साथ काम नहीं किया है।
और इसके पीछे एक खास कारण है जिस वजह से इन दोनों ने कभी एक साथ किसी भी फिल्म में काम नहीं किया है। पर आखिर कौन सा है वो कारण आइए जानते हैं। दर असल आज से कई साल पूर्व राकेश रोशन एक फिल्म बना रहे थे जिसका नाम था किंग अंकल। और वो इस फिल्म में अमिताभ बच्चन को लेना चाहते थे। और इसके लिए उन्होंने उनसे बात भी की, पर अमिताभ बच्चन ने उनको साफ साफ मना कर दिया।
और इसके बाद से ही दोनों के रिश्तों में दरार आ गई। और दोनों ने कभी भी कोसी भी फिल्म में एक साथ काम नहीं किया है। पर शायद भविष्य में ये दोनो दर्शकों को एक साथ काम करते दिख जाएं। एक दर्शक के रूप में हर एक व्यक्ति तो यही चाहेगा, कि ये दोनों कभी ना कभी कोसी फिल्म में एक साथ काम करने के लिए आगे आएं।राकेश रोशन की फिल्मों से जुड़ा एक और रोचक तथ्य भी है जो आज हम आपको बताना चाहते हैं।
क्या आपने कभी ये ध्यान दिया है कि उनकी हर फिल्म इंग्लिश के “के” नाम से ही शुरू होती है। पर ऐसा क्यों है, असल में जब वो शुरुआत में फिल्में बना रहे थे तो उन्होंने कामचोर बनाई जो हिट हुई, पर जाग उठा इंसान फ्लॉप हो गई। इसी तरह भगवान दादा फ्लॉप हो गई पर कामचोर हिट हो गई। जिसके बाद उन्होंने निर्णय लिया कि वो “के” नाम से ही शुरू होने वाली फिल्म बनाएंगे। जिससे उनकी फिल्म हिट होने की उम्मीद अधिक से अधिक हो जाए।